कोटा। बारां मथुरा हाइवे पर कस्बे के बस स्टैंड मुख्य बाजार क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब बारां से खाटूश्यामजी जा रही रोडवेज बस के टायरों के पास अचानक आग लग गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे।
आग लगते ही बस में अफरा तफरी मच गई। स्थिति को भांपते हुए चालक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे रोका। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें देखकर कुछ महिला यात्री घबरा गईं और खिड़कियों से कूदने की कोशिश करने लगीं, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें रोक लिया और सुरक्षित बाहर निकाला। इससे बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय निवासी कमल धाकड़ और बाबूलाल मीणा विजयपुरा ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने मिलकर तत्काल प्रयास किए और स्थिति पर काबू पाया। घटना के बाद कुछ देर के लिए हाइवे पर यातायात भी प्रभावित रहा। मामले की जानकारी संबंधित विभाग को दे दी गई है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।