‘फिट इण्डिया फ्रीडम रन 5.0’ के तहत एकता दौड़ सोमवार को

By :  vijay
Update: 2024-10-19 12:31 GMT

चित्तौड़गढ़, । ‘फिट इण्डिया फ्रीडम रन 5.0’ अभियान के तहत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर एकता दौड (यूनिटी रन) का आयोजन 21 अक्टूबर को प्रातः 8ः30 बजे जिला स्तर पर किया जाएगा। यह एकता दौड़ जिला कलक्टर कार्यालय परिसर, चित्तौड़गढ़ से सुभाष चौक तक आयोजित की जाएगी

Similar News