जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल की CBSE मान्यता रद्द

Update: 2025-12-30 18:04 GMT


जयपुर। छात्रा अमायरा की आत्महत्या के मामले में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नीरजा मोदी स्कूल की सीनियर सेकेंडरी स्तर तक की मान्यता रद्द कर दी है। यह कार्रवाई CBSE की दो सदस्यीय तथ्य जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर की गई, जिसमें स्कूल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आई।

जांच समिति ने स्कूल परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा, निगरानी और छात्र संरक्षण से जुड़ी व्यवस्थाओं को बेहद कमजोर बताया। रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि बच्ची ने मौत से पहले पांच बार एक शिक्षिका से मदद मांगी थी, लेकिन समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

CBSE के आदेश के अनुसार सत्र 2025-26 में कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी उसी स्कूल से बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे, ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो। हालांकि स्कूल में किसी भी कक्षा में नए प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।

गौरतलब है कि 1 नवंबर को जयपुर स्थित नीरजा मोदी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा अमायरा ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठे थे और CBSE स्तर पर जांच शुरू की गई थी।

Similar News