चित्तौड़गढ़, । बाल विवाह मुक्त भारत के 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर के निर्देशन में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग द्वारा निरंतर जनजागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।
इसी क्रम में बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल के निर्देश पर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा राष्ट्रीय घरेलू महिला श्रमिक संगठन से जुड़ी महिलाओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया तथा बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन काउंसलर करण जीनवाल ने बाल विवाह से बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक जीवन पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से अपने आसपास होने वाले किसी भी बाल विवाह की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर देने की अपील की तथा बताया कि शिकायतकर्ता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाती है।
इस अवसर पर विभाग द्वारा संचालित विभिन्न बाल संरक्षण योजनाओं एवं चाइल्ड हेल्पलाइन सेवाओं की भी विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय घरेलू महिला श्रमिक संगठन की एनिमेटर वर्षा तथा चाइल्ड हेल्पलाइन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
