अस्मिता खेलो इंडिया जोनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चित्तौड़गढ़ की मुस्कान का स्वर्णिम प्रदर्शन
चित्तौड़गढ़ | चित्तौड़गढ़ जिले की भिंडर निवासी मुस्कान चौबीसा ने अस्मिता खेलो इंडिया जोनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए चितौड़गढ़ एवं राजस्थान का नाम रोशन किया है। यह चार दिवसीय प्रतियोगिता 25 से 28 दिसंबर तक इंदौर पब्लिक स्कूल, इंदौर में आयोजित की गई। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की अध्यक्षता स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) से आए इंचार्ज एवं इंडियन किकबॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने की। प्रतियोगिता का उद्देश्य महिला खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करना रहा। चार दिवसीय इस जोनल चैंपियनशिप में देश के आठ राज्यों से 570 महिला किकबॉक्सरों ने भाग लिया। मुकाबले अत्यंत रोमांचक और उच्च स्तरीय रहे, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट तकनीक, फिटनेस और अनुशासन का परिचय दिया। राजस्थान टीम की ओर से 50 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए मुस्कान ने अपने सभी मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की और स्वर्ण पदक हासिल किया। इस उपलब्धि के साथ मुस्कान ने आगामी राष्ट्रीय खेलो इंडिया किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता, चेन्नई के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। राजस्थान टीम के कोच गौरव कामरिया ने बताया कि मुस्कान इससे पूर्व भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं और उनका प्रदर्शन लगातार बेहतर होता जा रहा है। मुस्कान की इस ऐतिहासिक सफलता से चित्तौड़गढ़ सहित पूरे राजस्थान के खेल जगत में खुशी की लहर है और यह उपलब्धि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी है।