नववर्ष पर सांवलिया धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, रास्तों पर लंबी वाहनों की कतारे
चित्तौड़गढ़। मंडफिया स्थित मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री कृष्ण सांवलिया धाम में शीतकालीन अवकाश और नववर्ष के अवसर पर देशभर से हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ रही है।
दर्शनार्थियों की बढ़ती संख्या के कारण धाम तक जाने वाले मार्गों पर 3 किलोमीटर से अधिक लंबी-लंबी वाहनों की कतारे लगी हैं। नववर्ष मनाने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं के चलते पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। दर्शनार्थियों की भीड़ के कारण सांवलिया धाम के आसपास होटल और धर्मशालाएं पूरी तरह भर चुकी हैं।
क्षेत्र में सांवलिया मंदिर मंडल की ओर से पर्याप्त व्यवस्थाओं का प्रबंध किया गया है। नववर्ष पर विशेष रूप से युवा वर्ग की आवक बढ़ी हुई है। मंदिर के पास मनिहारी, खिलौने और माला जैसी सैकड़ों दुकानों का बाजार भी सजाया गया है। श्रद्धालु धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल का आनंद लेते हुए दर्शन और खरीदारी कर रहे हैं।