55 साल तक के काश्तकार कर सकेंगे विदेश यात्रा, कृषि की नई तकनीको की जानकारी लेंगे

Update: 2024-09-19 12:21 GMT

चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना में वर्ष 2024- 25 में 100 किसानों को क्षमता वृद्धि के लिए नॉलेज एन्हांसमेंट कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण के लिए विदेश भिजवाया जाना है। इसके लिए किसान 25 सितंबर तक राज किसान पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

उप निदेशक उद्यान विभाग डॉ. शंकर लाल जाट ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने के लिए किसान के पास अपने नाम अथवा नेशनल शेयर के आधार पर कम से कम एक हेक्टेयर कृषि भूमि होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला किसानों के लिए कृषि भूमि की न्यूनतम सीमा 0.5 (आधा) हैक्टेयर रहेगी। किसान की उम्र 55 वर्ष से अधिक नहीं हो, किसान न्यूनतम पिछले 10 साल से लगातार खेती कर रहा हो। किसान उच्च तकनीक खेती कर रहा हो जिसमें संरक्षित खेती, सोलर पंप सेट, लो टनल, मल्चिंग, बूंद बूंद सिंचाई पद्धति, फव्वारा सिंचाई पद्धति, आटोमेशन, फर्टीगेशन, फार्म पौड तथा डिग्गी, आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि कृषक पंचायती राज संस्था, कृषि उपज मंडी, सहकारी विभाग में पदाधिकारी, जल उपयोग समिति का सदस्य अथवा एफपीओ का विगत 10 वर्षों में सदस्य या पदाधिकारी रहा हो तो वरीयता दी जाएगी। कृषक के विरूद्ध पूर्व या वर्तमान में कोई संज्ञेय अपराध का प्रकरण लंबित नहीं होना चाहिए। किसान कम से कम माध्यमिक स्तर या अधिक स्तर की शिक्षा प्राप्त हो कृषक के पास अगले 6 माह तक का वैध पासपोर्ट हो। किसान कृषि विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र में जिला स्तर, राज्य स्तर अथवा राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत हो।

Similar News