भामाशाहों ने किया पीएमश्री बड़ोदिया में 210 छात्रों को गर्म वस्त्र वितरण

By :  prem kumar
Update: 2024-12-23 11:47 GMT

 बांसवाड़ा,  । जिले के पी.एम.श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ोदिया में बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन 1098 के जिला समन्वयक कमलेश बुनकर एवं एक अन्य भामाशाह के सहयोग से कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत 210 छात्र-छात्राओं को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर एवं स्टेशनरी वितरण किया गया। विद्यालय में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान अनुभूति जैन ने, मुख्य अतिथि सरपंच रमेश डोडियार एवं विशिष्ट अतिथि उप प्रधानाचार्य बापूलाल गर्ग, सुरेश सोनी, कमलेश बुनकर, एस.एम.सी. अध्यक्ष हरीश रावत व अविनाश चौबीसा थे। अतिथियों का शब्द सुमन से स्वागत अनुभूति जैन ने किया। कार्यक्रम के दौरान कुबेर पटेल, संगीता जैन, पवन जोशी, दीपक ठाकुर, प्रियंका आमलियार, सीमा मईड़ा, पंकज पाटीदार, अनिल शुक्ला एवं राकेश जोशी सहित स्टाफ उपस्थित रहा। स्वेटर वितरण कार्यक्रम का संचालन पवन जोशी ने एवं आभार उप प्रधानाचार्य बापूलाल गर्ग ने माना।

Similar News