राष्ट्रपति मुर्मु ने मानगढ़ धाम में धूणी दर्शन कर शहीदों को किया नमन

Update: 2024-10-04 10:02 GMT
राष्ट्रपति मुर्मु ने मानगढ़ धाम में धूणी दर्शन कर शहीदों को किया नमन
  • whatsapp icon

बांसवाड़ा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को मानगढ़ धाम में धूणी के दर्शन कर शहीदों को नमन किया। मुर्मु आबूरोड़ से मानगढ़ धाम पहुंचीं और उन्होंने गोविंद गुरु की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने मानगढ़ धूणी दर्शन कर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद थे और उन्होंने भी गोविंद गुरु की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और मानगढ़ धूणी के दर्शन कर शहीदों को नमन किया।

उन्होंने वहां गोविंद गुरु के आध्यात्मिक विचारों, संप सभा और मानगढ़ धाम के इतिहास से जुड़े प्रसिद्ध स्थलों का अवलोकन भी किया। इसके बाद उन्होंने आदि गौरव सम्मान समारोह में भाग लिया।

Similar News