ज्वेलर अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, तीन गिरफ्तार

By :  vijay
Update: 2025-04-10 14:03 GMT
ज्वेलर अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, तीन गिरफ्तार
  • whatsapp icon

डीडवाना के सुदरासन गांव में हुए ज्वेलर अपहरण कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। पुलिस के अनुसार, इनमें से दो आरोपी अपहरण की वारदात में सीधे तौर पर शामिल थे, जबकि दो अन्य की भूमिका रेकी करने की रही।

डीडवाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने बताया कि 4 अप्रैल की रात को सुदरासन निवासी ज्वेलर रजत सोनी अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तभी एक कार में सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। बदमाशों ने रजत के पिता से 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कर रजत सोनी की तलाश शुरू की और महज 5 घंटे के भीतर उसे अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल मुक्त करा लिया। हालांकि, उस वक्त सभी आरोपी फरार हो गए थे।

इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित की और लगातार दबिशें दीं। कार्रवाई के दौरान आरोपी आर्यन पारीक, महेंद्र सिंह और मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक नाबालिग को डिटेन किया गया है। जांच में सामने आया है कि आर्यन और महेंद्र ने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था, वहीं मनीष और नाबालिग ने रेकी की थी।

एएसपी शर्मा ने बताया कि मामले का मुख्य साजिशकर्ता विजयपाल सिंह अभी फरार है, साथ ही तीन अन्य आरोपी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

r

Similar News