खड़े कंटेनर में घुसी कार, जयपुर में भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, सात गंभीर घायल

Update: 2026-01-20 08:43 GMT

जयपुर। जयपुर दिल्ली नेशनल हाईवे 48 पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा चंदवाजी थाना क्षेत्र में सुबह करीब 11 बजे बिलपुर के पास हुआ, जिससे कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई।

चंदवाजी थाना प्रभारी हीरालाल सैनी ने बताया कि जयपुर की ओर से दिल्ली जा रही एक कार हाईवे किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में महिला और बच्चों सहित कुल आठ लोग सवार थे।

हादसे के बाद कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर गंभीर हालत में निम्स हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पूजा सिंह पत्नी विवेक कुमार, बसंती पत्नी हरिशंकर और विवेक कुमार पुत्र हरिशंकर को मृत घोषित कर दिया। तीनों मृतक वाराणसी जिले के डिबुलगंज के निवासी बताए गए हैं।

पुलिस के अनुसार हादसे में विकास उम्र 34 वर्ष, अदिति उम्र 34 वर्ष, निकी उम्र 28 वर्ष, सिबू उम्र 2 वर्ष, कुकु उम्र 18 महीने, अंशू उम्र 19 वर्ष और दीपराज उम्र 23 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें से कुछ घायल डिबुलगंज वाराणसी और कुछ रायबरेली के रहने वाले हैं। बताया गया है कि कार सवार परिवार खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहा था।

पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और कंटेनर को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और चालक को नींद की झपकी आना मानी जा रही है। दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे 48 पर करीब आधे घंटे तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, बाद में ट्रैफिक को धीरे धीरे सुचारू किया गया।

गौरतलब है कि देशभर में नेशनल हाईवे पर सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार वर्ष 2025 के पहले छह महीनों में ही हाईवे हादसों में 27 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

ऐसी ही जयपुर, राजस्थान और आसपास की हर बड़ी घटना से जुड़े रहने और अपनी क्षेत्र की खबरें हमें भेजते रहने के लिए भीलवाड़ा हलचल के साथ जुड़े रहें।

Similar News