उदयपुर,। सामाजिक संस्था प्रेक्षा वरिष्ठ नागरिक संघ उदयपुर ने अपना आठवां स्थापना दिवस समारोह नाईयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन सभागार में धूमधाम से मनाया। समारोह में प्रेक्षा वरिष्ठ नागरिक संघ के मुख्य संरक्षक एवं सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने संघ की उपयोगिता व विभिन्न आयामों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
अध्यक्ष मोतीलाल पोरवाल ने इस संस्था की 2018 से लेकर अभी तक के आयोजनों की विस्तृत जानकारी प्रदान की साथ ही आगामी वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी। इस अवसर पर आठ वरिष्ठ सदस्यों को मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
संघ के सदस्य जितेन्द्र धाकड़ द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयोजन में सबसे पहले आने वाले पांच सदस्यों का नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही नए सदस्यों, जन्मदिन व शादी सालगिरह वाले व सहयोग कर्ता सदस्यों का भी सम्मान किया गया।
महामंत्री रतन मेहनोत ने गत स्नेह मिलन व कोषाध्यक्ष नरेन्द्र नागौरी द्वारा वर्षभर का आय-व्यय का वितरण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर स्व. छगनलाल बोहरा, मिश्रीलाल लोढ़ा, राजमल चपलोत, ओमप्रकाश खोखावत, नरेन्द्र लोढ़ा, अशोक लोढ़ा, कमलेश परमार, प्रकाश पितलिया आदि के कार्यों की शब्दों द्वारा सराहना की गई। भजन गायक पंकज भण्डारी ने तेरापंथ धर्मसंघ के भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में अर्जुन खोखावत द्वारा विगत वर्ष में साधु-संतों का देवलोकगमन व सदस्यों के परिवार में स्वर्गवास होने पर लोगस का पाठ कराया गया। उपाध्यक्ष हुकमराज मेहता द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर अम्बालाल चपलोत, शांतिलाल सिंघवी, आनन्द इंटोदिया, गणपत पोरवाल, डॉ. बीएल हिरण, लक्ष्मण धुपिया, ऋषभ विजयलक्ष्मी मंूशी, अर्जुन डांगी, चन्द्रा बोहरा, चन्द्रा सोनी, उषा इंटोदिया सहित प्रेक्षा वरिष्ठ नागरिक संघ के सदस्य मौजूद रहे।
