40 फीट गहरी नदी में कार गिरी 4 शिक्षकों की मौत, 2 राजस्थान के NEET-JEE की कराते थे कोचिंग

Update: 2025-08-12 18:57 GMT
40 फीट गहरी नदी में कार गिरी 4 शिक्षकों की मौत, 2 राजस्थान के NEET-JEE की कराते थे कोचिंग
  • whatsapp icon

गुजरात केअरवल्ली जिला मुख्यालय मोडासा के पास माजूम ब्रिज रक्षाबंधन मनाकर लौट रहे टीचर की कार 40 फीट गहरी  नदी में जा गिरी। इसमें सवार 4 टीचर की मौत हो गई। इसमें 2 टीचर राजस्थान के रहने वाले थे। हादसे में चारों टीचर्स की मौत हो गई। चारों ही मोडासा में प्राइवेट स्कूल और नीट-जेईई की निजी ट्यूशन क्लासेस में कोचिंग देते थे। चारों मोडासा (गुजरात) में ही रहते थे। कार चकनाचूर हो गई है। इसमें से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। एक की इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हुई थी।अहमदाबाद (गुजरात) के चांदखेड़ा स्थित केबी रॉयल अल्टेजा सोसाइटी के रहने वाले विशाल राज अपने साथी आबिद, दीपक (27) और कपिल उपाध्याय (35) के साथ रक्षाबंधन (9 अगस्त) मनाकर कार से मोडासा लौट रहे थे। मोडासा शहर के बाईपास के पास माजूम ब्रिज से गुजरते समय उनकी कार बेकाबू होकर 40 फीट नीचे माजूम नदी में गिर गई। 

पुल के बीच बने गैप से कार सीधे 40 फीट नीचे गिरी 

दीपक ​​​​​​पुत्र जगदीश मेवाड़ा पाली (राजस्थान) के मुंडारा (सादड़ी) और कपिल उपाध्याय भरतपुर के संजय नगर के रहने वाले थे। दोनों के शव राजस्थान लाए गए तो परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। दीपक और कपिल का अंतिम संस्कार 11 अगस्त को किया गया। इनके अलावा अहमदाबाद के चांदखेड़ा निवासी विशाल राज, गुजरात के ही पाटण जिले की राधनपुर तहसील के निवासी आबिद मरडिया की भी जान चली गई थी।


Tags:    

Similar News