चित्तौड़गढ़ में पहली बार दृष्टिबाधित विद्यार्थियों की राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज़

Update: 2025-11-09 11:26 GMT

 

चित्तौड़गढ़ ।हलचल ।

दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए पहली बार राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम का आयोजन दृष्टिहीन क्रीड़ा परिषद अजमेर और समग्र शिक्षा चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि हिमांशु समदानी (अध्यक्ष, CVRT-361) रहे, जबकि अध्यक्षता प्रमोद कुमार दशोरा (अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा) ने की। विशिष्ट अतिथियों में दीपक पगारिया, शशांक चीपड़, ऋषभ सिसोदिया, ऋषि ईनाणी और स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश छीपा उपस्थित रहे।

उद्घाटन सत्र में मां सरस्वती की पूजा के बाद संयुक्त सचिव लक्ष्मी लाल स्वर्णकार ने स्वागत उद्बोधन दिया और परिषद की 45 वर्षों की उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के शैक्षणिक और सामाजिक समावेशन की दिशा में एक अहम कदम है।

समग्र शिक्षा के एडीपीसी ने कहा कि “दिव्यांग विद्यार्थियों को समान अवसर और भागीदारी देना समाज की जिम्मेदारी है। चित्तौड़गढ़ में पिछले तीन वर्षों से राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।”

कार्यक्रम के दौरान ध्वजारोहण और टी-शर्ट वितरण किया गया। निर्णायक मंडल में रेखा चौधरी, रतन गुर्जर, राजेंद्र गालव, मनोहर कुमावत, दिलीप सिंह, हरिश, कैलाश और कमल सिंह चुंडावत शामिल रहे।

🏅 प्रतियोगिता परिणाम (9 नवम्बर 2025)

1️⃣ आगणवा जोधपुर ने नेत्रहीन कल्याण संघ जयपुर को हराया।

2️⃣ राजकीय प्रज्ञाचक्षु राउमावि, उदयपुर ने नेत्रहीन विकास संस्थान, जोधपुर को मात दी।

3️⃣ आगणवा जोधपुर ने राजकीय राउमावि अंध विद्यालय, अजमेर को हराया।

🔜 आगामी मुकाबले (10 नवम्बर 2025)

तीसरे स्थान के लिए: जोधपुर बनाम उदयपुर

फाइनल मैच: आगणवा जोधपुर बनाम अजमेर

🙏 सम्मान समारोह

आयोजन में क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजेंद्र वर्मा और एथलेटिक्स खिलाड़ी अम्बालाल गुर्जर (बैंक मैनेजर, जोधपुर) का शॉल और उपरणा से सम्मान किया गया।

कार्यक्रम संचालन हेमेंद्र कुमार सोनी ने किया और आभार अम्बालाल गुर्जर ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर कैलाश चंद्र धोबी, शबीया कौसर, रमेश चंद्र सेन, गोवर्धन आचार्य, धर्मराज चौधरी, नंद किशोर, सहित कई टीम मैनेजर और चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे।


Similar News

India suffered a crushing defeat in the fourth T20, New Zealand won the match by 50 runs.: भारत को चौथे टी20 में करारी हार, न्यूजीलैंड ने 50 रन से जीता मुकाबला

बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर: भारत में खेलने से इनकार के बाद ICC ने स्कॉटलैंड को दी जगह