चित्तौड़गढ़ में दो हाईलेवल ब्रिज और रोपवे की स्वीकृति से विकास के नये आयाम स्थापित होंगे -सी पी जोशी

By :  vijay
Update: 2024-07-10 12:33 GMT



चित्तौडगढ़,। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी ने आज राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तुत पूर्ण बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे विकसित, समग्र, सशक्त औ समृद्ध राजस्थान की आधारशिला रखने वाला बताया। उन्होंने कहा बजट में किसान, युवा, महिला, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, रोजगार सहित मैट्रो रेल और एयरपोर्ट से लेकर ग्रामीण विकास तक हर क्षेत्र में जनता को महत्पूर्ण सौगातें मिली है।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बजट में चित्तौडगढ़ लोकसभा क्षेत्र में माल की टूस-उदयपुर में औद्योगिक पार्क, भीण्डर-उदयपुर में औद्योगिक क्षेत्र, बस्सी अभयारण्य को इको ट्युरिज्म क्षेत्र के रूप में विकसित करने, चतरंग मोरी-चित्तौड़गढ़ में रोप वे, उदयपुर हवाई अड्डे के विकास एवं विस्तार के लिए भूमि निःशुल्क उपलब्ध करवाने की घोषणा, गांधी सागर अभयारण्य एवं भैंसरोडगढ़ अभयारण्य-चित्तौड़गढ़ एवं चम्बल अभयारण्य को कूनो नेशनल पार्क से जोड़ते हुए चीते के विचरण हेतु कोरिडोर एवं सफारी बनाने के लिए मध्यप्रदेश के साथ एमओयू, उदयपुर में नवीन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, राशमी (कपासन), डूंगला (बड़ीसादड़ी)-चित्तौड़गढ़, अरनोद-प्रतापगढ़ में महाविद्यालय, भीण्डर-उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से जिला चिकित्सालयों में क्रमोन्नयन, मंगलवाड़-चित्तौड़गढ़ सुहागपुरा-प्रतापगढ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नयन, कपासन-चित्तौड़गढ़ उप जिला अस्पताल भवन निर्माण, राशमी-चित्तौड़गढ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण, प्रतापगढ़ नया टोमा सेन्टर, अतिरिक्त जिला एवं सैशन न्यायालय- बड़ी सादड़ी-चित्तौड़गढ़ कैम्प कोर्ट के स्थान पर अतिरिक्त जिला एवं सैशन न्यायालय, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (भ्रष्टाचार निरोधक एक्ट) न्यायालय- चित्तौड़गढ, वल्लभनगर-उदयपुर में भू-प्रबन्ध अधिकारी पदेन राजस्व अपील प्राधिकारी का कैम्प कोर्ट, मोटाधामनिया (सुहागपुरा)-प्रतापगढ़; छोटी सादड़ी, निम्बाहेडा, चित्तौड़गढ़ एनिकटों का निर्माण/मरम्मत एवं जीर्णाेद्धार, 25 करोड़ रुपये से वल्लभनगर-उदयपुर में बांध निर्माण कार्य, 65 करोड़ रुपये से मातृकुण्डिया डेम से हिण्डौली डेम फीडर निर्माण कार्य (कपासन)-चित्तौड़गढ़, 25 करोड़ रुपये से धमाणा, भोपालसागर, जाश्मा फीडर के जीर्णाेद्धार कार्य (कपासन)-चित्तौड़गढ़, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे अजमेर-बांसवाड़ा (358 किमी.) निर्माण सहित विभिन्न सौगातों के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया है।

Similar News