चित्तौडगढ भदेसर उपखंड के बार एसोसिएशन के चुनाव गुरुवार को चुनाव अधिकारी फारूक मोहम्मद सहायक चुनाव अधिकारी शंभू लाल सुथार द्वारा चुनाव कराए गया जहां पर सभी कार्यकारिणी का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए।
अध्यक्ष पद पर उमेश कुमार आगार (बानसेन) को लगातार तीसरी बार निर्विरोध चुना गया वहीं उपाध्यक्ष पद पर मदनलाल खटीक (भादसोड़ा) सचिव पद पर बद्रीलाल रेगर आवरी माता व कोषाध्यक्ष पद पर सूरपाल सिंह गौड़ धरोल सहसचिव पद पर अंसार हुसैन को व पुस्तकालय अध्यक्ष पर आसिफ हुसैन को निर्विरोध चुना गया।
जहां पर सभी को उपखंड अधिकारी रंजनी मीणा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई वह नियुक्ति पत्र दिए गए वह पूरी कार्यकारिणी का माला पहनाकर कर स्वागत किया गया।