जलजुलनी एकादशी पर निकले बेवाण इस अवसर पर भक्तजनो ने किये श्रद्वालुओ को फल वितरण
By : vijay
Update: 2024-09-15 08:51 GMT
चित्तौड़गढ़, । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्वालुओ ने जलजुलनी एकादशी पर बेवाण निकाले जिसमें रावला चौक , धाकड मोहल्ला, ब्रम्हपुरी, आदि मन्दिरों से शाही गाजे बाजे के साथ गली मोहल्ले व मुख्य मार्गो से होते हुए पुष्पवर्षा व गुलाल के साथ जयकारे लगाते हुए चमत्कारी सांवरिया मन्दिर के सामने बावडी के पास मन्दिरो के मुख्य पूजारी के साथ अन्य पुजारियों सहित ठाकुरजी को बावडी के पास स्नान करा आरती कर बेवाण पुनः मन्दिरों में आरती कर फल व प्रसाद वितरण हुआ।
प्रसाद वितरण व्यवस्था में योगेश खटीक, नवीन खटीक, रमेशराम चन्दानी, संदीप जायसवाल, सूर्यभान सिंह, महेन्द्रसिंह , राहुल खटीक, सागर खटीक, सूरज खटीक, देवेन्द्र सिंह, रतन रेगर, मोन्टी, राजेश खटीक, तनीशा खटीक, अन्नू खटीक, वर्षा खटीक, सोनू खटीक व अन्य भक्तजन आदि शामिल थे।