आदिनाथ जैन मंदिर पर ध्वजा चढ़ा, पाटोत्सव मनाया

By :  prem kumar
Update: 2024-11-18 14:06 GMT

 गंगरार आदिनाथ जैन मंदिर पर सोमवार को वार्षिक ध्वजा जैन परंपरा के अनुसार विधि विधान से चढ़ा पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जैन समाज के मंत्री सागर मल सुराणा ने बताया कि मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष तृतीया के अवसर पर परम्परागत रूप से लाभार्थी जैन समाज अध्यक्ष कोमल सिंह व कपिल मोदी परिवार द्वारा तृतीय पाटोत्सव के तहत भगवान आदिनाथ जैन मंदिर के शिखर पर विधीकारक अभिषेक नाहर व अनिल बालड द्वारा जैन परम्परा में विधी विधान के अनुसार पर प्रथम दिवस रविवार को परमात्मा आदिनाथ का अभिषेक किया गया। वहीं जैन समाज जनो की उपस्थिति में परमात्मा भक्ति के तहत भगवान आदिनाथ मंदिर पर रविवार रात्रि में देर रात तक भजन जागरण किया। जिसमें भजन गायक हस्तीमल सुराणा, राजेन्द्र काखानी, रतन लाल टेलर, सागर मल सुराणा व अभिलाषा सुराणा ने भगवान आदिनाथ व भगवान महावीर स्वामी सहित चौबीसों तीर्थंकर की महिमा मण्डित करते हुए विविध राग रागनियो में भजनों की प्रस्तुतियां दी। इधर पाटोत्सव के दूसरे दिन प्रात: ध्वजारोहण के लाभार्थी कपिल मोदी परिवार द्वारा नए ध्वज एवम बबिता मोदी द्वारा भगवान आदिनाथ की मूर्ति सिर पर धारण कर नगर मे बैण्ड बाजों के साथ जैन समाज जनो द्वारा भगवान आदिनाथ व भगवान महावीर स्वामी के नारों का जयघोष कर नाचते-गाते हुए नगर के मुख्य मार्गों से शोभा यात्रा निकालते हुए भगवान आदिनाथ मंदिर पहुंचे। वहीं दूसरी ओर भगवान आदिनाथ की स्नात्र व सितरभेदी पूजा अर्चना विधी कारकों व लाभार्थी परिवार द्वारा की जाकर सोमवार प्रातः 10.15बजे मन्दिर के शिखर पर मुख्य लाभार्थी जैन समाज अध्यक्ष कोमल सिंह व कपिल मोदी परिवार जनों द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई। इस अवसर पर ध्वजा चढ़ाने के समय मन्दिर कै शिखर पर रमेश चंद्र मोदी, गिरीश कुमार मोदी, अंकित मोदी व अव्यांश मोदी उपस्थित थे। इधर ध्वजारोहण के पश्चात शेष पूजा में शान्ति धारा के तहत उपस्थित लाभार्थी परिवार तथा जैन समाज जनो ने अमन चैन व खुशहाली की कामना करते हुए भगवान आदिनाथ की आरती उतारी गई।  

Similar News