सरकार ने MSP बढ़ाई, अब खूब करो बुआई
उदयपुर/चित्तौड़गढ़ । भारत सरकार एवं भारतीय खाद्य निगम, मुख्यालय, नई दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार राजस्थान में इस वर्ष गेहूं की खरीद के लिए सरकारी मूल्य मे "भारी बढ़ोतरी" की गयी है, न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425/- रूपये प्रति क्विटल निर्धारित किया गया है। भारतीय खाद्य निगम द्वारा किसानों को उनकी उपज के मूल्य का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में गेहूं बेचने के 48 घंटों में नियमानुसार कर दिया जायेगा।
भारतीय खाद्य निगम, मण्डल कार्यालय, उदयपुर के अधीनस्थ राजस्व जिलों उदयपुर/ बांसवाड़ा/ चित्तोडगढ़/ प्रतापगढ़/राजसमंद में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद अधिक से अधिक मात्रा में करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस उद्देश्य हेतु FCI द्वारा उक्त जिलों में 18 खरीद केन्द्र खोले जाने है जिसके अंतर्गत राजसमंद जिले में (कांकरोली, मदारा, कुरज), चित्तौड़गढ़ जिले में (डूंगला, भादसोड़ा, कनेरा, पहुना, निम्बाहेड़ा, बस्सी, जावदा, आकोला), उदयपुर जिले में वल्लभनगर, बांसवाड़ा जिले में (छींच, बड़ोदिया, गनोडा एवं तलवाड़ा), प्रतापगढ़ जिले मे (प्रतापगढ़ एवं छोटी सादडी) खरीद केंद्र खोले गए है जिससे की ज्यादा से ज्यादा किसानो को लाभान्वित किया जा सके। भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूं की खरीद का कार्य https://mspproc.rajasthan.gov.in के माध्यम से किया जाएगा। किसान अपना पंजीकरण उक्त पोर्टल पर ई-मित्र, अटल सेवा केंद्र एवं अन्य माध्यम से करवा सकते है।