राष्ट्रीय दशहरा मेला आयोजन के दूसरे ही दिन मेलार्थियों में दिखा उत्साह

By :  prem kumar
Update: 2024-10-05 15:48 GMT

 निम्बाहेड़ा।

राज्य में दूसरे नम्बर के निम्बाहेड़ा के राष्ट्रीय दशहरा आयोजन को सफल बनाने को लेकर नगर पालिका द्वारा व्यापाक स्तर पर प्रचार प्रसार के साथ ही मीरा रंगमंच पर उच्च स्तर के सांस्कृतिक एवं रामलीला मंच पर नागौर की प्रसिद्ध बजरंग रामलीला मण्डल द्वारा सुन्दर कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जा रही है।

मेला आयोजन के दूसरे दिन शुक्रवार देर सांय 7 बजे बाद से ही मेला प्रांगण पर मेलार्थियों की भीड़ उमडऩे से दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। रात्रि को झूला मार्केट में, झूलों का आनन्द उठाने के लिए बड़ी संख्या में मेलार्थी मौजूद रहे। वहीं मनिहारी, फेंसी सहित चाट बाजार आदि में खासी चहल पहल देखी गई।

मीरा रंगमंच पर मुम्बई के सूफि कलाकारों ने बांधा समां

शुक्रवार को मेला आयोजन के दूसरे दिन मीरा रंगमंच पर चित्तौडग़ढ़ की दी बॉलीवुड एण्ड निनाद इवेन्ट्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। मीरा रंगमंच आयोजन समिति के सदस्य मयंक अग्रवाल एवं अतुल सोनी ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के उपखण्ड़ अधिकारी विकास पंचौली के मुख्य आतिथ्य एवं पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव की अध्यक्षता एवं कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर मीणा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। आरम्भ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात आयोजन समिति की ओर से अतिथियों एवं ऑर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकारों का स्वागत किया गया। आर्केस्ट्रा के डांस ग्रुप द्वारा नृत्यों के साथ गणपति वंदना प्रस्तुत करने के पश्चात सूफी, फॉग गीतों की प्रस्तुति से गायक कलाकार ने अपनी गायकी का जादू बिखेरा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की नॉन स्टॉप बॉलीवुड, पंजाबी एवं फिल्मी गानों पर नृत्य की प्रस्तुतियों ने दीर्घाओं में उपस्थित युवा एवं बालवृंद झूम उठे। इस दौरान कई युवा अपने मोबाइल में सेल्फी और फोटो लेने की होड मची हुई दिखाई दी।

इस अवसर पर दर्शन दीर्घा में पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पूर्व महामंत्री वीरेश चपलोत, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक गजेंद्र नवलखा, भाजपा नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर, भाजयुमो नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, महिला मोर्चा जिला मंत्री सुधा सोनी, नगर अध्यक्ष आरती शर्मा, पार्षद अविनाश गोठवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा नागरिकगण उपस्थित थे। यहां अतिथियों का स्वागत मीरा रंगमंच समिति के सदस्य मयंक अग्रवाल एवं अतुल सोनी ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

बॉलीवुड सिंगर नीरज बक्शी आज बिखेरेंगे अपनी गायकी का जादू

मीरा रंगमंच पर रविवार को जयपुर की विनीत गौतम इंटरटेनमेंट द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। मीरा रंगमंच आयोजन समिति के सदस्य मयंक अग्रवाल एवं अतुल सोनी ने बताया कि विनीत गौतम इन्टरटेनमेन्ट, जयपुर द्वारा मीरा रंगमंच पर मय बॉलीवुड सिंगर नीरज बक्शी, दीपशिखा वी. कर्मा इंडियन आईडल फेम आयटम परफोर्मर पूजा बिस्ट के साथ रंगारंग आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे।

रामलीला मंच पर दस दिवसीय सजीव रामलीला की संगीतमय प्रस्तुति जारी

रामलीला मंच आयोजन समिति के संयोजक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि रामलीला मंच पर नागौर की प्रसिद्ध बजरंग रामलीला मण्डल के कलाकारों द्वारा संगीतमय रामलीला की सुंदर प्रस्तुति दी जा रही है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को रामलीला मंच पर रामलीला मंचन के दौरान रावण अत्याचार, ताड़का वध, भगवान श्री राम जन्म, मरीची वध एवं पृथ्वी पुकार कथा का मंचन किया गया।

रामलीला संयोजक शर्मा ने बताया कि रविवार को रामलीला मंचन के दौरान श्री राम-सीता विवाह, कन्यादान, दशरथ-कैकई संवाद, मंत्रा-कैकई संवाद, श्री राम वनवास प्रथम भाग आदि प्रसंग का मंचन किया जाएगा। शर्मा ने नगर एवं क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में मेला आयोजन के साथ रामलीला मंच पर आयोजित रामलीला मंचन का पूर्ण श्रद्धा के साथ आनंद लेने का आव्हान किया।

Similar News