जिला स्तरीय जूनियर एवं सीनियर वर्ग विज्ञान मेले का शुभारंभ

By :  prem kumar
Update: 2024-10-07 14:23 GMT

 निम्बाहेड़ा।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय निंबाहेड़ा में सोमवार को पूर्व स्वायत शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के मुख्य अतिथि में जिला स्तरीय जूनियर एवं सीनियर विज्ञान मेले का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भूमि विकास बैंक चेयरमैन बद्रीलाल जाट, पंस प्रधान बगदीराम धाकड़, महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचौली, पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव, भाजपा नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरविंद मूंदड़ा, पूर्व पार्षद रेखारानी तिवारी, शिल्पा जैन आदि मौजूद रहे।

आरम्भ में अतिथियों के द्वारा देवी सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया, ततपश्चात अतिथियों का संस्था की प्रधानाचार्या ललिता गाजरे द्वारा उपरना ओढाकर स्वागत किया गया।

विज्ञान मेले के शुभारंभ समारोह के स्वागत उद्बोधन देते हुए प्रधानाचार्या गाजरे ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा विज्ञान मेले के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेले में चित्तौड़गढ़ जिले के करीब 126 विद्यालयों के 350 छात्र-छात्राएं भाग ले रही है।

विधायक कृपलानी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया, इससे आगे बढ़कर अटल बिहारी वाजपेयी ने जय जवान जय किसान, जय विज्ञान का नारा दिया, वहीं अब देश के यशस्वी वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान का नारा दिया, जिसके फलस्वरूप आज देश लगातार विज्ञान के क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। कृपलानी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में आये विचारों पर दृढ़ता पूर्वक आगे बढ़ने से जीवन में नवाचार करने से जिज्ञासाओं के साथ साथ मानसिक विकास को भी बल मिलता है।

विधायक कृपलानी ने विधिवत जिला स्तरीय विज्ञान मेले के शुभारंभ की घोषणा की, ततपश्चात बाल वैज्ञानिकों के द्वारा बनाये गए मॉडलों का निरीक्षण कर बच्चों से उनके बारे में जानकारी ली तथा उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर जिला स्तरीय विद्यालयों के अध्यापक, अध्यापिकाएं, निम्बाहेड़ा विद्यालय के स्टाफ सहित बड़ी संख्या में बालक-बालिकाऐं मौजूद रही।

Similar News