आज होगा मेवाड़ डांडिया युगल का चयन

By :  vijay
Update: 2024-10-07 07:49 GMT

चित्तौड़गढ़, । मेवाड़ महोत्सव संस्थान चितौड़गढ़ द्वारा भरत बाग में आयोजित नवरात्रि डांडिया महोत्सव में चतुर्थ दिवस माता की भव्य पूजा आराधना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।

कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया की चौथे दिन विवाहित महिलाओं की मिसेज मेवाड़ डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन हजारों दर्शको की उपस्थिति में हुआ जिसमे 422 महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया।

मयंक पांडिया ने बताया की उक्त प्रतियोगिता के समस्त राउंड होने के बाद निर्णायक गण द्वारा दिए गए निर्णय में सरोज शर्मा ने मिसेज मेवाड़ डांडिया का खिताब अपने नाम किया, उप विजेता मीनल उपाध्याय रही,प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार की विजेता पायल तंवर, डिंपल जैन, नेहा सक्सेना, सपना अहीर, ईशा गोस्वामी रही।

मनीष चावला ने बताया की प्रतिदिन आयोजित होने वाली बेस्ट फाइव प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में दिव्यम सोमानी,अक्षत शर्मा ,विनोद गन्ना,वर्ष मालानी, हर्ष जीनगर विजेता रहे। बेस्ट ऑफ द डे विशाल यादव स्टार ऑफ द डे विजय बांगड़ रहे , इसी तरह महिला वर्ग में उषा वैष्णव, नेहा, प्रतिभा, आरती विजेता रही। प्रतियोगिता में निर्णायक एलआई सी के डीओ एल एल आगाल,पूनम राठी रहे।

विजेता प्रतिभागियो को अतिथि भाजपा नेता श्रवण राव, घोसुंडा उप सरपंच सी पी न्याती, नवीन जैन, संरक्षक दिलीप नंदावत, अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा द्वारा पुरुस्कार दिए गए। अतिथियो व निर्णायक गण का स्वागत कर प्रतीक चिन्ह निर्मल कौर, प्रभा जैन, शोभित जैन, शुभम काबरा शुभम शर्मा, मंगलम काबरा, सुमित अगनानी, मनीष चावला , विपुल कुमार तनेजा, राज गोपाल भाटी, राज सिंह राजकुमार सिकलीगर ,दक्ष जैन ने उपरना ओढ़ा कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया।

संस्थान के मोनू सलूजा ने बताया की मेवाड़ स्तरीय प्रतियोगिता में आज मेवाड़ युगल डांडिया प्रतियोगिता होगी जिसमे मेवाड़ डांडिया युगल (महिला-पुरुष) का चयन होगा। विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरुस्कार दिए जाएंगे । कार्यक्रम का सफल संचालन कमल बिलौची ने किया। शोभित जैन ने बताया की मेवाड़ महोत्सव संस्थान भरत बाग में प्रत्येक राउंड के बाद 10 मिनिट का फ्री स्टाइल युवाओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसमें युवक युवतियां उत्साह के साथ भाग ले रहे है।

Similar News