विधायक कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

By :  vijay
Update: 2024-10-06 12:12 GMT



निम्बाहेड़ा।

राष्ट्रीय दशहरा मेला 2024 में नगर पालिका निम्बाहेड़ा द्वारा प्रतिवर्ष मेला अवधी के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी मेला अवधी के दौरान नगर पालिका प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ ही क्रिकेट प्रतियोगिता का डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल प्रांगण में आयोजन किया जा रहा है, जिसका समापन शनिवार को पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

खेलकूद प्रतियोगिता समिति के सदस्य अविनाश गोठवाल ने बताया कि महाविद्यालय प्रांगण पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच निम्बाहेड़ा एवं ढोरिया की टीम के मध्य खेला गया। मैच आरम्भ होने से पूर्व खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन समिति के सदस्यों के साथ विधायक कृपलानी, समारोह के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष अशोक नवलखा, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी अभिषेक शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर, मीरा रंगमंच आयोजन समिति सदस्य मयंक अग्रवाल, अतुल सोनी आदि ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर, विधायक कृपलानी ने गेंदबाजी एवं भाजपा नगर अध्यक्ष चतुर्वेदी ने बल्लेबाजी कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। तत्पश्चात खेलकूद आयोजन समिति एवं खिलाडियों की ओर से अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर एवं मेवाड़ी पगड़ी धारण करवाकर स्वागत किया गया।

खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन समिति के सदस्य अविनाश गोठवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में ढोरिया क्रिकेट टीम विजेता एवं यंग ब्रदर्स निम्बाहेड़ा की टीम उपविजेता रही। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब किशन महाराज को दिया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कृपलानी सहित अन्य अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरुस्कार वितरित कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर नगर पालिका कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी एवं मीडियाकर्मी मौजूद रहे।

Similar News