राष्ट्रीय दशहरा मेला आयोजन में उमड़ रहा है मेलार्थियों का जन सैलाब

By :  prem kumar
Update: 2024-10-06 12:16 GMT

 निम्बाहेड़ा।

शारदीय नवरात्रि के जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं, वैसे वैसे दशहरा मेला प्रांगण पर आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय दशहरा मेला 2024 में मेलार्थियों के रेला बढ़ता जा रहा है। मेले के तीसरे दिन शनिवार रात्रि को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में स्त्री, पुरुष, युवा एवं बच्चे मेलार्थियों के रूप में पहुंचकर मेले का आनंद लिया एवं मीरा रंगमंच, रामलीला मंच पर आयोजित कार्यक्रमों का लुफ्त लुफ्त उठाया। मेले में नगर पालिका द्वारा की गई आकर्षक रंग बिरंगी एवं धवल रोशनी विद्युत छटाएं मेलार्थियों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।शनिवार रात्रि मेला प्रांगण की सड़के चारों ओर से मेलार्थियों के हुजूम से सरोबार दिखाई दी। वहीं चाट बाजार में फास्ट फूड होटल, आईस्क्रीम की स्टालों सहित झूले, रहट, नावों पर युवाओं की खासी भीड़ आनंद लेते दिखी, तो दूसरी ओर छोटे बच्चों ने मिक्की माउस पर उछल कूद करते हुए रेल, चकरी, छोटे झूले पर झूलकर खूब मनोरंजन किया।

मीरा रंगमंच पर  मेले के तीसरे दिन मीरा रंगमंच पर समृद्धि फिल्म्स एण्ड टेलीविजन चित्तौड़गढ़ द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। मीरा रंगमंच समिति के सदस्य मयंक अग्रवाल एवं अतुल सोनी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ की समृद्धि फिल्म्स एण्ड टेलीविजन द्वारा मय सोनी टीवी फेम x factor, शानवाज ख़ान ,जवाहर मलखम ग्रुप (इण्डियाज गॉट टेलेंट फाइनलिस्ट) फीमेल गायकी माही (वंदना) जील फायर डांस ग्रुप आगरा, साक्षी श्रीवास्तव Rbm Group हुला हृप गर्ल एंजल प्रिया के साथ कॉमेडियन विजय परिहार आदि ने शानदार रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए मेलार्थी दर्शकों एवं उपस्थित अतिथियों को देर रात्रि तक बांधे रखा।

शनिवार रात्रि में आयोजित कार्यक्रम नगर पालिका में विभिन्न कार्यकालों के दौरान अध्यक्ष रहे पूर्व अध्यक्ष कमला देवी मराठा, प्रहलाद सोनी, ममता शारदा के मुख्य आतिथ्य में आतिथ्य में आयोजित किए गए। आरम्भ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात आयोजन समिति की ओर से अतिथियों एवं ऑर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकारों का स्वागत किया गया। आर्केस्ट्रा के डांस ग्रुप द्वारा नृत्यों के साथ गणपति वंदना के साथ एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की नॉन स्टॉप बॉलीवुड, पंजाबी एवं फिल्मी गानों पर नृत्य की प्रस्तुतियों से दीर्घाओं में उपस्थित युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर दर्शक दीर्घा में नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, मीरा रंगमंच आयोजन समिति के सदस्य मयंक अग्रवाल, अतुल सोनी, पार्षद रोमी पोरवाल, सुधा सोनी सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।

बालवीर फेम "गाल परी" सहित ऑर्केस्ट्रा कलाकार करेंगे मेलार्थियों का मनोरंजन

मीरा रंगमंच पर सोमवार को उज्जैन मध्यप्रदेश की विजेंद्र इवेंट्स द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धमाकेदार प्रस्तुतियां दी जाएगी। मीरा रंगमंच आयोजन समिति के सदस्य मयंक अग्रवाल एवं अतुल सोनी ने बताया कि बालवीर फेम सुमन गुप्ता (गाल परी), वॉइस ऑफ इंडिया फेम दिव्यांश वर्मा, मून वेकर डांस कं. लीड परफॉर्मर मुझ, मॉडल परफॉर्मर रुपाली रोट के साथ रंगारंग आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे।

रामलीला मंच पर हुआ सीता स्वयंवर का मंचन, भाव विभोर हुए दर्शक

रामलीला मंच आयोजन समिति के संयोजक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि रामलीला मंच पर नागौर की प्रसिद्ध बजरंग रामलीला मण्डल के कलाकारों द्वारा संगीतमय रामलीला की सुंदर एवं आकर्षक प्रस्तुति दी जा रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात्रि को अहिल्या उद्धार, गंगा दर्शन, धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर, लक्ष्मण-परशुराम संवाद का सुंदर मंचन किया गया, जिसे देख उपस्थित दर्शक भाव विभोर हो गए।

रामलीला मंच के संयोजक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि सोमवार को रामलीला मंच पर श्री राम वनवास, केवट-श्री राम मिलन, दशरथ मरण एवं श्री राम-भरत मिलाप की कथा का मंचन किया जाएगा।

Similar News