जयकारा मे आज होगी युगल डांडियॉ की धमाल

By :  prem kumar
Update: 2024-10-06 10:32 GMT

 चित्तौडगढ.  महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ गार्डन मे मेवाड महोत्सव समिति द्वारा आयोजित नवरात्री डांडियॉ महोत्सव जयकारा-2024 में देर रात्री तक मची धुम खनकाएॅ डाडियॉ, युवा वर्ग मे देखा जोश- उत्साह।

मेवाड महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनन्त समदानी एवं कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतडा के अनुसार मध्य रात्री के बाद तक चले आयोजन मे क्या युवक, क्या युवतियॉ कदम से कदम, ताल से ताल मिला। माता के भजनो पर डांडियॉ खनकाते रहे। युवा वर्ग का जोश, बालकों की मस्ती, बुजुर्गो का सानिध्य में कार्यक्रम के तीसरे दिन ही एक लाख स्क्वायर फीट मे बने पाण्डाल मे पांव रखने की जगह नही बची। दर्शकों से खचाखच भरा रहा। हर प्रतियोगी राउण्ड के साथ आतिशबाजी, बच्चों के लिए मिकी माउस, युवा वर्ग के लिए फोटो विडिया सेल्फी पाइन्ट, चटपटे व्यंजनों का फुड कोड सभी को आकर्षित कर रहे थे।

शनिवार की शाम में विकेन्ट का खास आकर्षण इस शाम को ओर भी विशेष बना गया , गरबा पाण्डाल मे जय अम्बे - जय अम्बे की मधुर गंूज गुंजती रही, चारों ओर से चित्तौड वासी अपने परिवार व दोस्तों के साथ पारम्परिक परिधानों मे सज-धज कर पाण्डाल मे पहूंचने लगे। सतरंगी रोशनी में लोग अपनी संस्कृति का उत्सव पूरी मस्ती के साथ मना रहे थे।

मेवाड महोत्सव समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल एवं आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी ने बताया कि जयकारा 2024 मे शनिवार को 10 से 15 वर्ष के बच्चो की मेवाड प्रिन्स- मेवाड प्रिन्सेस प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें प्रथम मेहुल ईनाणी, अक्षरा बजाज, द्वितीय रोमित मेहता, सांत्वना आरूष सोमानी, गौरव काबरा, किशन काबरा, अर्णव माहेश्वरी, एवं उपस्थित 250 बच्चों को पारितोषिक प्रदान किया गया।

जिसे कार्यक्रम मे पधारे अतिथि बिजली विभाग के एक्सईएन ऋषभ भार्गव, जैन टीवीएस के पुनित जैन, विनोद लढ्ढा, दीपक वैष्णव, समाजसेवी रघुपुरी एवं निर्णायक उदयपुर से मॉडल एवं सोशल वर्कर अंजना अजमेरा, पुनम राठी, अरविन्द सांखला के हाथों विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया।

पधारे हुए अतिथियों का पूर्वा वीरवाल, पूजा सुखवाल, जया तोषनीवाल, रीना जागेटिया, राधा काबरा, सीमा सुखवाल, अनुराग बांगड, अभिषेक मुन्दडा, अमित सोमानी, भरत आगाल, दिनेश कुमावत, सन्नी सुखवाल, विभोर पुंगलिया, भावना आगाल, गोपाल पोरवाल आदि कार्यकर्ताओं ने स्वागत अभिनन्दन किया। कोर कमेटी के सदस्य अभिषेक श्रीमाल, आशा पोखरना, गोपाल भूतडा, अनुराग द्विवेदी ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया।

मेवाड महोत्सव समिति की सचिव आशा पोखरना एवं प्रतियोगिता संयोजक रेखा समदानी के अनुसार जयकारा में सोमवार को युगल डांडिया प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें पति-पत्नि , भाई-बहन, भाई-भाभी, महिला-पुरूष कपल बनाकर भाग ले सकेगें।

Similar News