भरत बाग में बच्चों ने राधा, कृष्ण, मीरा राम, हनुमान, मॉ काली, लक्ष्मी के रूप धरे

By :  prem kumar
Update: 2024-10-06 10:31 GMT

 चित्तौड़गढ़ । मेवाड़ महोत्सव संस्थान द्वारा भरत बाग में आयोजित नवरात्रि डांडिया महोत्सव में त्रितीय दिन माता की भव्य आरती के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया की तीसरे दिन बच्चो की फैंसी ड्रेस व डांडिया प्रिंस प्रिंसेज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमे बच्चो ने उत्साह से भाग लिया।

मंगलम काबरा ने बताया की छोटे बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 105 बच्चों ने राधा, कृष्ण, मीरा, हनुमान, राम, रावण काली, लक्ष्मी, चार्ली चैप्लिन, राजस्थानी, गुजराती पुरुष महिला के साथ ही सोशल मीडिया, पर्यावरण संरक्षण,स्वच्छता के संदेश देते हुए विभिन्न रूप धरे।

मयंक पांडिया ने बताया की बच्चो की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रत्येक बच्चे को निश्चित पुरुस्कार संस्थान अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा ने दिए।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम हिमांशी, द्वितीय हिनाया विजेता रहे।

इसी प्रकार आज आयोजित मेवाड़ डांडिया प्रिंस प्रिंसेज प्रतियोगिता में मेवाड डांडिया प्रिंस सिद्धार्थ कुमावत व मेवाड़ डांडिया प्रिंसेज अक्षरा बजाज रहे। उप विजेता सारांश वासवानी प्रतिभा राठौड़ रहे।

प्रतियोगिता में निर्णायक खुशबू दहिया, हेमांग सोलंकी, रुचिका सोलंकी रहे।

विजेता प्रतिभागियों को अतिथि पद्मिनी मॉल के डायरेक्टर जुल्फिकार अली बोहरा, सर्रफा एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री किशन पिछोलिया,प्रॉपर्टी व्यवसाई संपत लाल कालिया, शिव गुड्स केरियर के गौरव पुरोहित, आरएसईबी के पूर्व वीरेंद्र सिंह ,संरक्षक दिलीप नंदावत, अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा द्वारा पुरुस्कार दिए गए।

अतिथियों का स्वागत सिमरन सलूजा,प्रिया जैन,मोनू सलूजा, शोभित जैन, मनीष चावला, शुभम शर्मा, मंगलम काबरा, सुमित अगनानी, राज गोपाल भाटी, राजकुमार सिकलीगर ,विपुल तनेजा , राज सिंह, दक्ष जैन ने उपरना ओढ़ा कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया।

मोनू सलूजा ने बताया की मेवाड़ स्तरीय प्रतियोगिता में आज मेवाड़ डांडिया महाराजा प्रतियोगिता होगी जिसमे मेवाड़ डांडिया महाराजा का चयन होगा साथ ही महिलाओं की चेयर रेस प्रतियोगिता होगी। विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरुस्कार दिए जाएंगे।

Similar News