राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया

By :  vijay
Update: 2024-10-21 14:35 GMT



चित्तौड़गढ़  । राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट जिला स्तर पर 24 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। जिला स्तर पर इन्वेस्टर मीट की तैयारियों के सम्बन्ध में जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारियो ने आज जिले के औद्योगिक संघ के प्रतिनिधियों के साथ आयोजन स्थल केसर बाग रिसोर्ट का निरीक्षण कर तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया ।

जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक राहुल देव सिंह ने अवगत कराया कि उक्त इन्वेस्टर मीट में अब तक लगभग 140 एमओयू हो चुके है जिसमें 4200 करोड़ रू० का निवेश प्रस्तावित है । इसके अलावा भी कई और उद्यमी भी एमओयू करने में रूचि दिखा रहे हैं जिनसे वार्ता की जा रही है लगभग 10000 करोड़ के एमओयू होने है जिसमें टेक्सटाईल, ग्रीन एनर्जी, सोलर एनजी, रियल स्टेट, होटल्स, फर्टिलाईजर्स, खनन सेक्टर सहित हिन्दंस्तान जिंक के उत्पाद की सहायक इकाईयां सम्मिलित है ।

उक्त तैयारियो बाबत स्थल पर नलिन पुगलिया, गोविन्द गदिया, भाग चन्द मून्दड़ा मनोहर तोषनीवाल, अर्जुन मून्दड़ा राकेश मंत्री, नितेश सेठिया आदि उद्यमी/कर सलाहकार उपस्थित रहें।

Similar News