गम्भीरी तट पर भव्य चुनरी मनोरथ, छप्पन भेाग, महाआरती, दीपदान सम्पन्न
चित्तौडगढ़ । मेवाड़ महोत्सव समिति द्वारा चित्तौड़ में प्रथम बार आयोजित भव्य चुनरी महोत्सव छप्पन भोग, महाआरती, दीपदान आतिशबाजी ढेालनगाडो के साथ 501 फीट चुनरी, 5100 इक्यावन सौ दीपक से महाआरती जैसे भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
मेवाड़ महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनन्त समदानी एवं कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतडा के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सी.पी.जोशी ढोल नगाडे एवं मंजिरे के साथ केसरिया भात का बडा थाल अपने सिर पर रखकर श्रीनाथ जी की भव्य झांकी के सामने छप्पन भोग थाल लेकर पहूंचे।
गम्भीरी माता के चुनरी मनोरथ के लिए विशेष रूप से 501 फीट की चुनरी को जयपुर के कारीगरो द्वारा तैयार कर मंगवायी गयी। चित्तौडगढ के गम्भीरी नदी पर पहली बार लगभग सोलह नावों के साथ चुनरी मनोरथ का भव्य आयोजन किया गया जिसमें महिलाएं चुनरी पहन कर व पुरूष धोती कुर्ता पहन कर बडी संख्या मे शामिल हुए। उपस्थित सैकड़ो शहरवासियों द्वारा चुनरी को हाथ लगाकर गम्भीरी मैया को समर्पित किया।
आरती के दौरान नदी के सभी तटों पर आतिशबाजी द्वारा भव्य दर्श्य का निर्माण किया गया जो काफी रोमान्चित करने वाला रहा। उपस्थित जन नागरिकों, महिलाओं, बच्चों ने नोका विहार कर गम्भीरी नदी की सुन्दरता एवं कार्यक्रम की सराहना की।
मेवाड़ महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनन्त समदानी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए चित्तौडगढ़ संासद सी.पी.जोशी के सामने गम्भीरी नदी पर गम्भीरी माता की प्रतिमा एवं साबरमती की तर्ज पर चित्तौड की गम्भीरी नदी पर रिवरफ्रन्ट बनाने की मांग की।
इस पर सांसद जोशी ने अपने उद्बोधन मे इस शानदार आयोजन के लिए समिति को एवं पूरे चित्तौडगढवासियों को बधाई दी। गम्भीरी माता की मूर्ति अतिशीघ्र लगवाने का संकल्प लिया एवं रिवरफ्रन्ट के लिए कुछ निजी खातेदारी जमीन आने से
-2-
उन्होने कहा कि खातेदारों से बात कर निश्चित रूप से इस कार्य को भी शीघ्र ही अमल मे लाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा, जिला प्रमुख भूपेन्द्रसिंह बडोली, भाजपा जिलाध्यक्ष मिटठूलाल जाट, प्रधान देवेन्द्र कंवर, भूमि विकास बैंक चेयरमेन बद्रीलाल जाट, भाजपा प्रदेश सहकोषाध्यक्ष अनिल सिसोदिया, समिति संरक्षक श्रवणसिंह राव, अध्यक्ष अनन्त समदानी, सचिव आशा पोखरना, उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल, कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतडा, आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी एवं कोटा से पधारे प्रमुख संतो की टीम के सानिध्य मे मॉ गंगा की तर्ज पर चित्तौड की गम्भीरी तट पर भव्य महाआरती की गई।
महाआरती के सम्पन्न होते ही नदी के चारों तरफ एवं आसमान में भव्य सतरंगी आतिशबाजी की गई जिससे देखते ही वहॉ मौजूद शहरवासी रोमांचित हो उठे। वहां मौजूद हर व्यक्ति, महिला , पुरूष, बुजुर्ग इस अनुठे आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे थे।
श्रीनाथ जी की झांकी के सामने छप्पन भोग मे लगभग 180 तरह के व्यंजनो का भोग धराया गया वहां मौजूद सभी भक्तों के लिए दो क्विंटल नुगती एवं गर्म पकोडी का प्रसाद एवं छप्पन भोग का प्रसाद वितरीत किया गया।
5100 दीपक के साथ दीपदान गम्भीरी नदी मे किया गया जो देखते ही देखते एक आकर्षण बन गया।
कार्यक्रम की व्यवस्था मे ज्योति तिवारी, एडवोकेट रेखा समदानी, एडवोकेट अंजली गोस्वामी, वन्दना कुमावत, रूची श्रीमाल, सीमा पोरवाल, वन्दना भूतडा, राधा काबरा, प्रिया वासवानी, अरूणा द्विवेदी, जया तोषनीवाल, नरेश बाहेती, गोपाल पोरवाल , हिमांशु जाजु, हनुमान शर्मा, बन्टी शर्मा, महेन्द्र राजावत, बलजीत सिंह सोनी, माधव माहेश्वरी, विकास गंगवाल, अभिषेक मुन्दडा, अभिमन्यु माहेश्वरी, अभिषेक व्यास, आशीष काबरा, दिनेश कुमावत, आयुष माहेश्वरी, अर्पित छीपा, हर्षवर्धन सिंह चौहान, बादल शर्मा, आशुतोष छीपा, दीपक शर्मा, अनुराग बांगड, आदि कार्यकर्ता अन्तिम समय तक व्यवस्था मे जुटे रहे।
कार्यक्रम का संचालन अजय गगरानी एवं गोपाल भूतडा ने किया।