सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती हेतु शिविरों का होगा आयोजन
चित्तौडगढ, । जिले में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप आयोजित किया जा रहा है। दिनाँक 06 नवंबर को आईटीआई गंगरार ,07 नवंबर आईटीआई राशमी, 08 नवंबर को आईटीआई डूंगला, 11 नवंबर को आईटीआई चितोडगढ़, 12 नवंबर को आईटीआई भदेसर, 13 नवंबर को आईटीआई कपासन में प्रात 10ः30 बजे से शाम 3 बजे तक कैम्प आयोजित किए जाएंगे ।
इच्छुक बेरोजगार युवक जिनकी योग्यता- 10वी पास, उम्र 18 से 45 वर्ष, ऊँचाई 168 सेमी, वजन 52 से 90 किलो, एवं सुपरवाइजर हेतु - स्नातक + कम्प्यूटर, उम्र 21 से 45 वर्ष, ऊँचाई 172 सेमी. वजन 60 से 90 किलो हो वे अपनी 10 वी पास की अंकसूची, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, एक फोटो, के साथ उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। चयनित युवाओं को 15 दिन के आवासीय प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ राजस्थान के ओद्योगिक क्षेत्रों में 15,000 से 20,000 तक के मासिक वेतन के साथ 58 वर्ष तक स्थाई नौकरी के साथ ही पीएफ ,पेंशन, जीवन बीमा,मेडिकल, सालाना वेतन में वृद्धि,प्रमोशन, आवास एवं मेस आदि सुविधाएं दि जाएगी।