ऑनलाइन बीज वितरण की जानकारी
चित्तौड़गढ़ । कार्यालय उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा, चित्तौड़गढ़ के प्रशिक्षण हॉल में संयुक्त निदेशक कृषि (वि०) दिनेश कुमार जागा की अध्यक्षता में साथी पोर्टल के रोल आउट द्वितीय चरण (बीज इन्वेंट्री मॉड्यूल) का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। संयुक्त निदेशक कृषि (वि०) ने रबी वर्ष 2024-25 में प्रमाणित वीज वितरण साथी पोर्टल के माध्यम से ही करने की जानकारी दी तथा जिले के बीज विकताओं को इस वर्ष रवी सीजन से ही साथी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन बीज का वितरण करना सुनिश्चित करने को कहा। डॉ० प्रशान्त कुमार जाटोलिया, कृषि अधिकारी (मिशन) चित्तौड़गढ़ ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले के सहकारी एवं निजी क्षेत्र के बीज विकताओं को साथी पोर्टल के माध्यम से बीज प्रमाणीकरण, ऑनलाइन स्टॉक मैनेजमेंट के संबंध में प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा डॉ० आर. के. सामोता सहायक निदेशक कृषि (वि०) श्री ज्योति प्रकाश सिरोया, एवं उप परियोजना निदेशक आत्मा डॉ कुलदीप सिंह चन्द्रावत ने भाग लिया।