महावीर इंटरनेशनल का दीपावली मिलन समारोह हुआ सम्पन्न

By :  vijay
Update: 2024-11-11 12:46 GMT

निम्बाहेड़ा। विगत 28 वर्षों से क्षेत्र में समाजसेवा की प्रमुख संस्था महावीर इंटरनेशनल का दीपावली मिलन समारोह पूर्व विधायक एवं श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला के अध्यक्ष अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य एवं महावीर इंटरनेशनल की रीजनल सचिव सरोज ढेलावत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के पूर्व राष्ट्रीय सचिव कमलेश ढेलावत, पद्मिनी वीरा केंद्र की चेयरपर्सन प्रीति खेरोदिया एवं स्थानीय इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष आशीष बोड़ाना मंचासीन रहे।

समारोह के आरम्भ में महावीर इंटरनेशनल के सदस्यों द्वारा श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला के नव मनोनीत अध्यक्ष एवं समारोह के मुख्य अतिथि अशोक नवलखा का उपरना ओढाकर अभिनंदन किया गया, ततपश्चात समारोह के अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला की गायों को सवा क्विंटल लापसी खिलाकर गौ सेवा भी की गई।

समारोह में स्वागत उद्बोधन देते हुए पूर्व राष्ट्रीय सचिव कमलेश ढेलावत ने विगत 28 वर्षों में महावीर इंटरनेशनल द्वारा निरंतर करवाये जा रहे सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

समारोह के मुख्य अतिथि नवलखा ने अपने उद्बोधन के माध्यम से महावीर इंटरनेशनल का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से पूर्ण सहयोग का आग्रह किया। समारोह को महावीर इंटनेशनल की रीजनल सचिव सरोज ढेलावत ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल की निम्बाहेड़ा इकाई के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से विकास पटवारी एवं सचिव पद पर दीपक सगरावत को मनोनीत किया गया। कमलेश ढेलावत ने दोनों के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसपर उपस्थित सदस्यों ने सर्वसहमति से मुहर लगाई।

कार्यक्रम का संचालन अनंत चपलोत ने किया, वहीं आभार एवं धन्यवाद निवर्तमान अध्यक्ष आशीष बोड़ाना ने व्यक्त किया। समारोह में महावीर इंटनेशनल एवं पद्मिनी वीरा केंद्र के पदादिकारी व सदस्य सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

4 attachments

• Scanned by Gmail

Similar News