फिजूल खर्ची रोकने व सामाजिक विकास के लिए यह पहल अति प्रशंसनीय–" पूर्व मंत्री आंजना

By :  vijay
Update: 2024-11-12 12:21 GMT



निंबाहेड़ा/डूंगला/ सालवी मालवीय बलाई समाज विकास संस्थान द्वारा फिजूल खर्ची रोकने के लिए एक आदर्श पहल करते हुए प्रथम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन डूंगला गांव में मंगलवार को मुख्यातिथि पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की गौरवमयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता सरस डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट ने की,चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी अतिविशिष्ट अतिथि एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह झाला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बड़ी सादड़ी के अध्यक्ष टेकचंद जाट, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डूंगला के अध्यक्ष श्रीलाल अहीर, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बड़ी सादड़ी के अभय मेहता, डूंगला के पूर्व प्रधान सूरजमल पाटीदार ,पूर्व कांग्रेस मंडल अध्यक्ष डूंगला उत्सव भाणावत भी मंचासीन अतिथि थे।

विवाह सम्मेलन में तुलसी विवाह सहित 25 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामते हुए जीवन भर साथ निभाने का प्रण लिया। पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने वर वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया और बड़ी संख्या में उपस्थित समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि सालवी मालवीय बलाई समाज विकास संस्थान द्वारा प्रथम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने की यह पहल अति प्रशंसनीय है इससे फिजूल खर्ची पर रोक लगेगी एवं समाज के बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही समाज के विकास को सही दिशा मिलेगी।

Similar News