उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ प्रवास पर

By :  vijay
Update: 2024-12-11 14:02 GMT

चित्तौड़गढ़  । उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा 12 से 14 दिसंबर तक चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ जिले के प्रवास पर रहेंगे । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपमुख्यमंत्री इस दौरान वर्तमान राज्य सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे ।

उपमुख्यमंत्री 12 दिसंबर को प्रातः 7 बजे सर्किट हाउस चित्तौड़गढ़ से प्रस्थान कर प्रतापगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर रात्रि 9:30 बजे सर्किट हाउस चित्तौड़गढ़ पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे ।

कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री 13 दिसंबर को प्रातः 10:30 बजे इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी समारोह में भाग लेंगे एवं इसके पश्चात प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे । वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस चित्तौड़गढ़ में करेंगे ।

उप मुख्यमंत्री 14 दिसंबर को प्रातः 6 बजे सड़क मार्ग से जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे ।

Similar News