राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-12-24 10:30 GMT

चित्तौड़गढ़-शहर के प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग संस्थानो में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के स्वायत्तशासी निकाय नेहरू युवा केंद्र तथा "मेरा युवा भारत" के संयुक्त तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के निर्देशानुसार में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण क्विज प्रतियोगिता रही, जिसमें उपभोक्ता अधिकारों और उनके संरक्षण से संबंधित विषयों पर प्रश्न पूछे गए। छात्रों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी जानकारी का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में उपभोक्ता अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम और उसके विभिन्न पहलुओं पर जानकारी साझा की। साथ ही, उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति सचेत रहने और अनुचित व्यापार व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय युवाओं ने भाग लिया। सफल प्रतिभागियों जिनमे   राम कोचिंग संसथान से प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः प्रवीन सिंह चुण्डावत ,ममता कुमारी अहीर, एवं सपना सालवी रही एवं द्रोणाचार्य कोचिंग संसथान से प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः दुर्गा गडारी, निकिता कुम्हार, किरण जाट को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यालय से भरत बारेठ, समस्त कोचिंग स्टाफ एंव समस्त अभ्यर्थी उपस्थित रहे 

Similar News