सर्दी से बचाव के लिए किया कंबलों का वितरण

By :  vijay
Update: 2024-12-24 12:04 GMT

निम्बाहेड़ा। समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था महावीर इंटरनेशनल के पद्मिनी वीरा केंद्र ने अपना अगला कदम बढ़ाते हुए सर्दी से बचाव के लिए जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए।

वीरा केंद्र पद्मिनी की सचिव वीरा प्रियंका नाहर ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलदीप टीना नाहर ने चेयरपर्सन प्रीति खेरोदिया के निर्देशन में रीजनल सचिव वीरा सरोज ढेलावत की उपस्थिति में अम्बामाता के समीप नई सिगरी में लगभग 65 जरूरतमंद मजदूरों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए।

इस अवसर पर संस्था की प्रियंका बोड़ाना, प्रमिला कोठारी, अंतिमा धुप्पड़, मेघा सोनी, रानू चपलोत, डॉली सिंघवी, अंकिता सहलोत आदि वीराऐं उपस्थित रही। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता धापू मेघवाल एवं सहायिका मुन्नीबाई प्रजापत का विशेष सहयोग रहा।

Similar News