लोकेश तहसील संयोजक व कमलेश तहसील सचिव नियुक्त
चितोडगढ गौसेना की बस्सी तहसील स्तरीय बैठक ग्राम आंवलहेड़ा में गौसेना के जिला प्रमुख और बोरदा वार्ड पंच गोपाल माली के नेतृत्व में और लोकेश कुमावत व कमलेश कुमावत आंवलहेड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में बस्सी के तहसील अध्यक्ष सोनू जांगिड़ ने गौसेना के उद्देश्य और कार्य प्रणाली से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।
गौसेना के जिला प्रमुख गोपाल माली बोरदा ने बस्सी तहसील की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए लोकेश कुमावत आंवलहेड़ा को बस्सी तहसील संयोजक, कमलेश कुमावत आंवलहेड़ा को तहसील सचिव, हितेश कुमावत को आईटी सेल संयोजक तहसील बस्सी,सुरेंद्र कुमावत को आंवलहेड़ा पंचायत अध्यक्ष, राजेश कुमावत को आंवलहेड़ा ग्राम अध्यक्ष और कमलेश कुमावत को ग्राम उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया। साथ ही गौ सेना के सभी कार्यकर्ताओं और गौ सेवकों ने गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने में सरकार की लापरवाही पर सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाने पर विचार विमर्श किया। साथ ही इस बैठक में गौसेना के बस्सी तहसील अध्यक्ष सोनू जांगिड़, चित्तौड़गढ़ तहसील संयोजक बबलू गुर्जर, गुर्जर खेड़ा संयोजक उदय राम बैरवा, गुर्जर खेड़ा उपाध्यक्ष प्रहलाद गूर्जर , ग्राम धोरडिया से ग्राम उपाध्यक्ष सुनील गुर्जर तथा आंवलहेड़ा से गौ सेवक सत्यनारायण कुमावत, सुनील कुमावत, सुरेश कुमावत,सत्यनारायण कुमावत ,गोपाल कुमावत,करण कुमावत ,राजेंद्र कुमावत ,संजय कुमावत आदि गौ सेवक उपस्थित थे।