श्री कल्लाजी वेदपीठ पर दो दिवसीय ज्योतिष परामर्श शिविर 10 से
निंबाहेड़ा श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय एवं श्री कल्लाजी वेदपीठ एवं शोध संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय ज्योतिष परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। यह शिविर 10 और 11 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। शिविर प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक वेदपीठ परिसर में आयोजित किया जाएगा। दो दिवसीय ज्योतिष परामर्श शिविर में श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. ललित शर्मा एवं सहायक आचार्य किशोर शर्मा द्वारा परामर्श दिया जाएगा। ज्योतिषाचार्य डॉ. शर्मा ने बताया कि शिविर में जातक, आगंतुक व्यक्ति अपने साथ जन्म कुंडली, टेवा, एस्ट्रो चार्ट साथ लेकर आए। जिनके पास कुंडली नहीं हैं या जिन्हें जन्म का समय और जानकारी नहीं हैं। उनकी प्रश्न कुंडली के द्वारा भी प्रश्नों का समाधान किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि अंक ज्योतिष, रमल ज्योतिष, वास्तु भवन, उद्योग, विद्यालय, महाविद्यालय, दुकान संबंधित परामर्श भी दिए जाएंगे।