निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर अब 15 नवंबर तक

By :  vijay
Update: 2024-11-06 13:35 GMT

 चित्तौड़गढ़ 6 नवंबर भवन के सामने स्थित राजकीय सैटेलाइट अस्पताल परिसर के पास जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में श्री जैन दिवाकर संगठन समिति चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में दिनांक 4 नवंबर से 9 नवंबर तक निशुल्क फिजियोथैरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। श्री जैन दिवाकर संगठन समिति चित्तौड़गढ़ के मंत्री सुधीर जैन ने बताया कि शिविर में उपचार लेने वाले लाभार्थियों की सुविधा और आगामी दिवाकर जयंती के पावन पर्व पर इस पांच दिवसीय शिविर को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। इस निशुल्क शिविर के माध्यम से मांसपेशियों में खिंचाव,जकड़न और दर्द से राहत दिलाने के लिए प्रातः 10 बजे से ही लोगों का आना प्रारंभ हो जाता है। श्री जैन दिवाकर संगठन समिति के अध्यक्ष राजेश सेठिया ने बताया कि श्री भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष रामगोपाल ओझा ,फिजियो थैरेपिस्ट डॉ प्रियंका राजोरा,सहायक फिजियो थैरेपिस्ट लोकेश सिंह सिशोदिया,सुनीता सुथार,विशाल प्रजापत ,समिति कोषाध्यक्ष अनिल पटवारी,स्पीच थैरेपिस्ट शोभालाल शर्मा सहित समिति पदाधिकारी सेवा कार्य में लगे हुए हैं। फिजियोथैरेपिस्ट डॉ प्रियंका राजोरा ने बताया कि दर्द से राहत प्रदान करने के लिए यहां टेंस मशीन द्वारा इलेक्ट्रोथेरेपी ,सेक करने के लिए इंफ्रा रेड रेडिएशन मशीन, फ्रोजन शोल्डर से राहत के लिए शोल्डर व्हील,फिंगर लेडर , एड़ी,घुटने,पैरों की एक्सरसाइज के लिए हील एक्सरसाइजर, एंकल एक्सरसाइजर उपलब्ध है । साथ ही मेडिसिन बॉल,स्विस बॉल ,जेल बॉल और हाइड्रोकोलेटर पैक से भी निशुल्क उपचार का लाभ लिया जा रहा है। निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर में लाभ लेने वाले सुरेश मेहता,विमला सेठिया, पदमा पगारिया,कमल बोहरा,शांतिलाल नाहटा ,अजीत नाहर आदि ने इस शिविर को बहुत उपयोगी बताते हुए कहा कि नगर के मध्य में स्थित इस केंद्र पर निशुल्क फिजियोथेरेपी से कई लोगों को लाभ मिला है। इस शिविर में अभी तक प्रतिदिन 32 से 35 व्यक्ति निशुल्क फिजियोथेरेपी का लाभ उठा रहे हैं और अपने परिचितों और इष्ट मित्रों को भी जानकारी दे रहे हैं।

Similar News