श्रीसांवलियाजी मंदिर भंडार से निकले 18.13 करोड़, गिनती जारी

Update: 2025-07-28 14:02 GMT

च‍ित्‍तौडगढ़। मेवाड़ धाम के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्रीसांवलिया सेठ मंदिर में भंडार से निकली हुई नकदी की गिनती लगातार जारी है। अब तक कुल 18.13 करोड़ रुपये की गिनती हो चुकी है।मंदिर प्रशासन के अनुसार, पिछले हफ्ते भंडार खोला गया था और तीसरे दिन की गिनती में 7.63 करोड़ रुपये की राशि गिनी गई। दानपात्रों से निकली नोटों की गिनती का यह कार्य अभी जारी है।

बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए नोटों की संख्या काफी अधिक है, जिसके कारण गिनती में अधिक समय लग रहा है। गिनती का अगला चरण मंगलवार को आयोजित किया जाएगा।श्रीसांवलिया सेठ मंदिर राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित मंदिरों में से एक है और यहां हर महीने लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। 

Tags:    

Similar News