परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 आयोजित
निंबाहेड़ा निंबाहेड़ा में यहां समीपवर्ती ग्राम पंचायत गादोला में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 एनसीईआरटी के तत्वावधान में जिले के चयनित सरकारी व निजी विद्यालयों में बुधवार को आयोजित हुआ। इसी क्रम में निम्बाहेड़ा ब्लॉक से गादोला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का चयन हुआ, जहां कक्षा 9 के तीस विद्यार्थियों हेतु यह परीक्षा आयोजित की गई।
संस्था प्रधान वीणा शर्मा ने बताया कि इस परख सर्वेक्षण में छात्र-छात्राओं के साथ ही संस्था प्रधान वीणा शर्मा, कक्षाध्यापक पूनमबाई यादव, विषयाध्यापक नरेन्द्र जेतवाल, दशरथ कुमार रेगर,केसर खां पठान, मंजू बाला कुमावत, रामेश्वर दत्त शर्मा आदि ने भी भाग लेकर प्रश्नोत्तरी को भरते हुए परख को सफल बनाया।
परख सर्वेक्षण हेतु ऑब्जर्वर उज्जवल छाजेड़,फिल्ड इंवेस्टीगेटर मैना पूर्बिया,परीक्षा प्रभारी मुन्ना लाल सुथार,वीक्षक प्रहलाद नारायण जोनवाल, पर्यवेक्षक मोहम्मद युनूस शेख आदि नियुक्त किए गये।
प्रधानाचार्य एवं पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी वीणा शर्मा के अनुसार इस
परख के परिणामों के आधार पर राष्ट्र , राज्य व जिला स्तर पर विद्यार्थियों के सीखने के प्रतिफल, नीति निर्माण और सिखाने की प्रक्रियाओं का निर्धारण किया जाता है।