ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई 5 दिसंबर तथा उपखंड स्तरीय जनसुनवाई 12 दिसंबर को

By :  vijay
Update: 2024-12-04 15:15 GMT



चित्तौड़गढ़  । सहायक निदेशक लोक सेवाएं रामचंद्र खटीक ने बताया कि जिले की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दिनांक 05 दिसंबर 2024 को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।मुख्य सचिव महोदय द्वारा इस जिले में उपखण्ड बड़ी सादड़ी की ग्राम पंचायत पारसोली, बेंगू की ग्राम पंचायत दौलतपुरा एवं भदेसर की ग्राम पंचायत बानसेन में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में वीसी के माध्यम से भाग लिया जावेगा। अतः उक्त पंचायतों में उपखण्ड अधिकारी स्वयं की अध्यक्षता में जनसुनवाई करेगें। समस्त ग्राम पंचायतों में पूर्ववत ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा।

इसी क्रम में दिनांक 12 दिसंबर 2024 को उपखण्ड स्तर पर अटल जन सेवा शिविर का आयोजन प्रातः 10.00 बजे 4.30 बजे तक किया जायेगा।

Similar News