महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर सद्भावना दौड़ व सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-10-02 09:38 GMT

चित्तौड़गढ़ । प्रमोद कुमार दशोरा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा चित्तौड़गढ़ ने बताया कि जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन जिला संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को गांधी-शास्त्री जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

इस दिवस पर सर्व प्रथम प्रातः 7.30 बजे कलक्ट्री परिसर पर शिक्षा विभाग एवं अजीम फाउण्डेशन के संयुक्त रूप से आहुत सद्भावाना दौड का आयोजन किया गया। इस दौड को श्री सुरेन्द्र पुरोहित अति. जिला कलक्टर भू अवाप्ती ने स्वच्छता की शपथ दिलाकर हरी हरी झण्डी दिखाई जिसमें उपस्थिति सभी सभागियों ने ” स्वच्छता ही सेवा ” है कि थीम को प्रसारित करते हुए सद्भावना दौड लगाई। यह दौड़ सेटेलाईट चिकित्सालय परिसर में स्थित गांधी वाटिका मे सम्पन्न हुई। दौड़ में झण्डे, बैनर व स्वच्छता के संदेश लिखे श्लोगन वाली तख्तियों जागरूकता का वातावरण तैयार किया गया।

गांधी वाटिका में विद्यार्थी एवं आमजन के लिए अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन द्वारा गांधी दर्शन को दर्शाने वाले छायाचित्र युक्त उनके विचार, कार्यो को लेकर जीवन पर पोस्टर प्रदर्शनी, आॅडियो विडियों कंटेंड, स्वावलम्बन का प्रतिक चरखा पर सूत कातने का प्रदर्शन, राजकीय जिला पुस्तकालय द्वारा गांधी साहित्य के स्टाॅल का प्रदर्शनी लगाई गई जिसका जिला कलक्टर एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा अवलोकन किया गया। जिला कलक्टर ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर शिक्षा विभाग एवं फाउण्डेशन के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उपस्थित संभागियों को कहा की ” गांधी-शास्त्री के जीवन से जूडे विचारों को आत्मसात करने से हमारे मार्ग प्रस्तत होगे। “

श्री आलोक रंजन जिला कलक्टर चित्तौडगढ ने महात्मा गांधी की प्रतिमा व कलक्ट्री परिसर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व सेटेलाईट चिकित्सालय में गांधी वाटिका की प्रतिमा को माल्यापर्ण किया। तत्पश्चात् राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के माध्यम से वैदी पर दीप प्रज्ज्वलित कर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रातः स्मारमी, सरस्वती वंदना, गुरू महिमा ,रामधुन, नामधुन, व्यक्तिगत आस्था प्रार्थना यथा हिन्दु, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, जैन प्रार्थना, वी शैलकम आॅवर कम, हर देश में तू हर भेष, निगुर्ण भजन, वैष्णव जन तो तेने कहिने, मौन प्रार्थना एवं शांति पाठ का सामूहिक रूप से वंदन किया गया। प्रार्थना सभा में दो बालकों ने गांधी का रूप धारण किया जिसका कलक्टर महोदय ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया। नगर परिषद द्वारा स्वच्छता पुरस्कार अन्तर्गत श्रेष्ठ कार्य करने वालों को प्रतिक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रार्थना सभा के इस अवसर प्रमोद कुमार दशोरा सीडीईओ, राजेन्द्र कुमार शर्मा डीईओ (प्राशि) मुख्यालय, शम्भु लाल सोमानी सीबीईओ चित्तौड़, प्रकाश चन्द्र शर्मा प्रधानाचार्य, हेमेन्द्र कुमार सोनी संदर्भ व्यक्ति, चन्द्र शंकर श्रीवास्तव सीओ स्काउट, पंकज दशोरा सचिव स्थानीय संघ, शुभम, अशीन शर्मा सामाजिक न्याय एवं अधिकारित विभाग, फाउण्डेशन के जगदीश चन्द्र धाकड, आशीष गुप्ता, कमलजीत सिंह, विनय कुमार, इमरान, अल्ताफ, खुशबू, विष्णु, चांदमल, राम रतन जिला खेल अधिकारी, शारीरिक शिक्षक यथा रेखा चैधरी, रतन गर्जर, जगदीश खटीक, पारस टेलर, सुधा कुमारी पुस्तकालय अध्यक्ष, यशोदा सुथार परामर्शदाता, जितेन्द्र कुमार मीणा अधिषासी अभियंता, नरेन्द्र सिंह सहायक अभियंता नगर परिषद, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ पदाधिकारी, रमेश चन्द्र सेन सहित नगर क्षेत्र के राजकीय एवं निजी विद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक, स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट, स्काउटर गाइडर, धर्मगुरू इत्यादी उपस्थित रहे।

Similar News