जिले में जल्द स्थापित होंगे CELC आधार केन्द्र 14 नवंबर तक करें आवेदन
चित्तौड़गढ़ । सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उप निदेशक प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि जिला चित्तौड़गढ़ में 0 से 5 वर्ष के बच्चों के आधार नामांकन/अद्यतन हेतु CELC आधार केंद्र जल्द ही स्थापित किये जायेगें। इन केंद्रों पर आधार नामांकन एवं अद्यतन का कार्य करने हेतु रजिस्ट्रार सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अधीन प्रत्येक केंद्र पर एक आधार CELC ऑपरेटर को यूआईडीएआई, नई दिल्ली से आधार कार्य हेतु आईडी / क्रिडेंशियल जारी करवायी जायेगी। आधार केंद्र के लिए चयनित होने के उपरान्त आवेदको को 50 हजार रूपये की सिक्योरिटी राशि एवं 15 हजार रुपये की किट सिक्योरिटी राशि कुल 65 हजार रुपये राजकॉम्प के खाते में जमा करवाने होंगे। जो भी पात्र व्यक्ति नामांकन ऑपरेटर के रूप में निबंधनों की शर्तों के अनुसार कार्य करने का इच्छुक है, वह अपनी तहसील के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के ब्लॉक नोडल अधिकारी को अपना नाम, पिता का नाम एवं साथ ही स्थान जहाँ वह आधार केन्द्र स्थापित करना चाहता है, यह सूचना दिनांक 14 नवंबर 2024 सायं 5 बजे तक दर्ज करवा देवें।