कंटेनर-ट्रेलर भिड़ंत में 1 की मौत

Update: 2025-11-16 08:37 GMT

  कंटेनर ने ट्रेलर को टक्कर मारी, चालक की मौके पर मौत**

  चित्तौड़गढ़:  रविवार को चित्तौड़गढ़-उदयपुर नेशनल हाईवे पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। एक कंटेनर ने बीच लेन में खड़े ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर का अगला हिस्सा सीधे ट्रेलर के अंदर घुस गया।हादसे में कंटेनर चालक **मुनित (32), पुत्र रामकुमार कश्यप, उत्तर प्रदेश** निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने चालक को निकाला, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

कंटेनर में चालक के साथ बैठे खलासीरविशंकर (32), पुत्र जोनला प्रसाद धोबी, उत्तर प्रदेश निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया। खलासी का पैर फ्रैक्चर हो गया है और उनका इलाज जारी है।

 


 

 

Tags:    

Similar News