चित्तौड़गढ़, । फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के संबंध में संभागीय आयुक्त, उदयपुर की अध्यक्षता में जिले के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक 13 जनवरी, मंगलवार को सायं 5 बजे जिला कलक्टर कार्यालय, चित्तौड़गढ़ के समिति कक्ष में आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम ने बताया कि बैठक में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से समय पर उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है, ताकि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की जा सके।