वीर तेजा छात्रावास सैंथी में जिला जाट समाज की बैठक आयोजित

Update: 2026-01-12 11:07 GMT

चित्तौडग़ढ़। वीर तेजा छात्रावास सैंथी में जिला जाट समाज संस्थान के ब्लॉक चित्तौड़गढ़ ग्रामीण के अध्यक्ष पप्पू लाल जाट उदपुरा की अध्यक्षता एवं जिला जाट समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट, महिला जिला जाट समाज अध्यक्ष सीता देवी जाट, युवा जिला अध्यक्ष सागर चौधरी के मुख्य अतिथि में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मेवाड़ स्तरीय व जिला जाट समाज स्तरीय जो सामूहिक निर्णय लिए गए उनको ब्लॉक स्तर पर भी लागू करने हेतु विस्तृत चर्चा कर अत्यंत सराहनीय सामाजिक सुधार एवं कुरीति उन्मूलन संबंधी निर्णय लिए गए। यह निर्णय पूरे ब्लॉक में समान रूप से लागू होंगे।

ये निर्णय समय की मांग हैं और आने वाली पीढ़ियों को एक श्रेष्ठ, संस्कारित और आर्थिक रूप से सशक्त समाज देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम हैं।

बैठक में ब्लॉक के वरिष्ठजन, युवागण की उपस्थिती में सामुहिक निर्णय लिए गए। जो निम्न प्रकार है। ताकि समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाया जा सके।

1. मृत्यु भोज में केवल एक पकवान/मिठाई ही रखी जाएं एवं मिठाई सहित चार आइटम बना सकते है।

2. शादी-ब्याह, आदि में डीजे, बैण्ड, शो-ऑफ, फूहड़ प्रदर्शन बंद करें इसके स्थान पर केवल घर परिवार और रिश्तेदार मिलकर महिला संगीत प्रोग्राम करें।

3. विवाह में प्री-वेडिंग शूट, आर्केस्ट्रा प्रोग्राम, कलाकार डांस,फुहड प्रदर्शन नहीं करके साधारण आशीर्वाद समारोह किया जाए। ताकि घर, परिवार, रिश्तेदार एवं वरिष्ठजन विवाहित जोड़े को नव दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दे सके।

4. पुरुष मौसर में कपड़ा केवल ससुराल,नानेरा, व पीहर के ही पहने जाएं। महिला मोसर में जाजम नहीं डाली जाए।

5. सामाजिक कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार के बर्तन लेना और देना बंद किया जाए।

6. सगाई संबंध में गहने सोने के 5 से 7 तोले तक एवं चांदी 1 किलो तक के गहने ले जा सकते है।

7. किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में अफीम, शराब को पूर्णतया बंदी रखी जाए।

8. समाज में जिला स्तर पर सामुहिक विवाह करने हेतु भी चर्चा की गई।

9. शादी के बाद यदि लड़की या लड़की पक्ष अपनी मर्जी से ससुराल जाने से मना करती है तो समस्त रकम लड़के वाले को लौटाई जाएगी एवं यदि लड़का मन करता है तो रकम छोड़ेगा।

इसके साथ ही बैठक में ब्लॉक की 18 इकाइयों के प्रभारी नियुक्त कर अतिशीघ्र इकाई स्तर पर बैठक आयोजित करने हेतु जिम्मेदारी सौंफी गई।

बैठक में चित्तौड़गढ़ शहर अध्यक्ष भेरू लाल जाट, कोषाध्यक्ष जाट समाज शंभू लाल जाट, ब्लॉक महिला अध्यक्ष गायत्री देवी, मुकेश जाखड़, राजू जाखड़, सोहन जाट सहनवा, सियाराम नारेला, मांगीलाल, राजेश, मदन सहनवा, कालु राम भोपालसागर, नारायण, गोवर्धन पिपली, कन्हैयालाल पिपली, रामेश्वर लाल, रतनलाल बोजुंदा, सुरेश चौधरी, पिंटू जाट, प्रकाश चौधरी, भेरूलाल, रतनलाल, जगदीश, हरीश बोदीयाना, रतन बाना, गोविंद बराड़ा, नन्दलाल बोजुंदा, जगदीश रामपुरिया मांगीलाल बोदियाना, भरत, सुरेश सावा , नारूलाल बोजुन्दा , राजू जाट बराड़ा एवं हॉस्टल वार्डन जगदीश जाट आदि उपस्थित थे।

Similar News