हर घर तिरंगा" अभियान को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम ली बैठक

By :  vijay
Update: 2025-08-04 17:59 GMT
हर घर तिरंगा" अभियान को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम ली बैठक
  • whatsapp icon



चित्तौड़गढ़,। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सूचना विज्ञान केंद्र (DOIT) से "हर घर तिरंगा" अभियान की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी, अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, साथ ही उपखण्ड अधिकारी, ब्लॉक

स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े।

बैठक में 02 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक तीन फेज में चलने वाले "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान को व्यापक जन सहभागिता के साथ सफल बनाया जाए।

तिरंगा यात्रा एवं रैली

जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा एवं रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आमजन को भागीदारी हेतु प्रेरित किया जाएगा। लोगों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।

शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम

स्कूलों एवं कॉलेजों में तिरंगा फहराया जाएगा एवं देशभक्ति गीतों, भाषण, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

ग्राम पंचायत व शहरी क्षेत्रों में जागरूकता

हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए ग्राम पंचायतों और नगर निकायों के माध्यम से व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिससे नागरिकों में राष्ट्रप्रेम की भावना को और अधिक प्रगाढ़ किया जा सके।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अभियान के सफल संचालन हेतु व्यापक तैयारी करें तथा आमजन को इस राष्ट्रीय पर्व में भाग लेने हेतु प्रेरित करें।

बैठक में प्रशिशु आईएएस रविंद्र मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक, रावतभाटा के उपखण्ड अधिकारी विनोद मल्होत्रा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News