चित्तौड़गढ़ :- अग्रसेन नगर स्थित अग्रसेन भवन में अग्रवाल समिति के चुनाव संपन्न हुऐ, जिसमें सर्व सम्मति से राकेश गुप्ता को अध्यक्ष चुना गया एवं रजनीश बंसल को उपाध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम की शुरुआत आमसभा के रूप में हुई जिसमें सर्वप्रथम 1008 अग्रसेन महाराज की तस्वीर पर अध्यक्ष जगदीश मोर, विशेष कुमार गर्ग, वी के सिंघल, सतीश अग्रवाल आदि वरिष्ठ जनो ने माल्यार्पण एवं दीपक जलाकर किया गया, उसके बाद सचिव डॉ ज्ञान सागर जैन ने आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया एवम तीन साल की गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। चुनाव की कार्यवाही के लिए डॉक्टर नेमीचंद अग्रवाल को आमंत्रित किया जिनके मार्गदर्शन में चुनाव संपन्न हुए। सर्वप्रथम बसंत कुमार अग्रवाल ने अध्यक्ष पद के लिए राकेश जी गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा उसका समर्थन राधेश्याम अग्रवाल एवं शम्भु दयाल गुप्ता ने किया तत्पश्चात डॉ नेमीचंद अग्रवाल ने सदन को 15 मिनट का और समय दिया उसके बाद कोई और नाम नहीं आने से सर्व सम्मति से राकेश गुप्ता को अग्रवाल समिति का अध्यक्ष घोषित किया गया एवं रजनीश बंसल को उपाध्यक्ष घोषित किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को वरिष्ठ समाजन विशेष कुमार जी गर्ग ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में एडवोकेट सुमित गर्ग ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। साथ ही सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया की अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी का गठन स्वयं अपने विवेक से करेंगे जिसमें समाज के सभी प्रबुद्ध जन की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। राकेश जी गुप्ता ने अपने अध्यक्ष भाषण में अग्रसेन भवन की नींव से लेकर अब तक की सभी गतिविधियों पर प्रकाश डाला और बताया कि इसमें जगदीश प्रसाद जी मोर जो की पूर्व अध्यक्ष रहे हैं की सहभागिता सर्वाधिक रही और जिनके अथक प्रयास से अति सुंदर भवन का निर्माण हुआ।
राकेश गुप्ता विगत 35 वर्षों से अग्रवाल समिति में सक्रिय रूप से कार्यरत रहे हैं। उनके निर्वाचन पर उपस्थित सभी अग्रवाल बंधुओ ने स्वागत किया एवं हर्ष व्यक्त किया। उनमें मुख्य रूप से नेमीचंद अग्रवाल चंदेरिया, विवेक अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, पवन गुप्ता, महेश गोयल, अशोक अग्रवाल, अशोक गोयल, योगेश अग्रवाल, एडवोकेट सुमित गर्ग, राजू अग्रवाल शंभूपुरा वाले आदि उपस्थित थे।