अहीर समाज ने सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का सर्वसम्मति से लिया निर्णय

By :  vijay
Update: 2024-09-28 13:50 GMT

चितौड़गढ़ : आज  28.09.2024 को चितौड़गढ़ पंचायत समिति के नारेला ग्राम पंचायत के काठोड़िया माताजी मंदिर की अहीर समाज की नवनिर्मित धर्मशाला में अहीर समाज चित्तौड़गढ़ चोखला की मिटींग आयोजित हुई । मिटिंग में चौखला के नारेला, बनाकिया, भटवाड़ा, भट्टखेड़ी, गोपालपुरा, सिसोदियों का सांवता, पुरोहितों का सांवता, रामाखेड़ा, रोजड़ा, सेमलिया व जाफरखेड़ा सहित सोलह गांवों के पंच पटेल उपस्थित थे। सभी पंचो द्वारा सर्वसम्मति से समाज सुधार के लिए निर्णय लिए गये जिनमें द्वादशे में केवल एक मिठाई ही बनाई जाएगी। उठावने में चौखला से पंचों बुलावा बन्द कर गांव व परिवार वाले ही चिट्ठी का दस्तुर करेंगे। कपड़ा प्रथा नानेरा, दादेरा व ससुराल के ही मान्य होंगे व जाजम पर सिख नहीं दी जायेगी, बर्तन देना बन्द किया गया हैं। शादी- विवाह, मुण्डन में डीजे व बेण्ड के साथ शाम के समय की बिन्दौली को बन्द करने का निर्णय लिया गया, स्वयं के घर के बाहर साउंड सिस्टम लगाया जा सकेगा। सुबह के समय में बिन्दौली में मन्दसोरी ढोल या सादे ढोल से निकाली जा सकेगी। मायरे में बहन बेटी से सिख नहीं लेनी व मायरा में जाने वाले व्यक्ति कोई भी कपड़ा नहीं ले जा कर नगद रूपया ले जायेंगे । मांगणा में अधिकतम सात तोले सोने व आधा किलो चांदी के पायजेब जेवरात ही ले जाने का निर्णय लिया गया हैं। आटा- साटा की सगाई में दोनो पक्ष को बराबर शादी करानी होगी। चौखले की मिटींग हर महीना की अमावस्या को काठोड़ीया माताजी के स्थान पर रहेगी। इस मिटिंग में किशनलाल अहीर एडवोकेट, नारायण लाल नारेला, मांगीलाल सिसोदियों का सांवता, गोपीलाल रामाखेड़ा, कालूराम बनाकिया सरपंच, प्रभुलाल भट्टखेड़ी सरपंच बारू, रामेश्वरलाल व लक्ष्मणलाल पुरोहितों का सांवता, नानूराम व ऊंकार लाल रामाखेड़ा, प्यारचंद नारेला, हरिराम बनाकिया, माधवलाल अहीर, भगवतीलाल अहीर व कैलाश अहीर सेमलिया, मोहनलाल भटवाड़ा व सुखलाल गोपालपुरा सहित सोलह गांवों के पंच पटेल उपस्थित थे।

Similar News