डूंगला | उपखण्ड डूंगला के ग्राम चिकारड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की जिला इकाई मेरा युवा भारत (MY Bharat) तथा मेरा युवा भारत से संबद्ध डूंगला यूथ क्लब मदर टेरेसा महिला मंडल के सानिध्य में “एक पेड़ माँ के नाम अभियान” के तहत निबंध, पोस्टर एवं रंगोली जैसी जागरूकता प्रतियोगिताओं का आयोजन कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार मीणा की अध्यक्षता में हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 जून 2024 को प्रारंभ किया गया यह अभियान मातृत्व के सम्मान और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। निबंध प्रतियोगिता में पीनु गाडरी, ममता जातिया व सोनल मेनारिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। पोस्टर प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में ममता जातिया प्रथम व वर्षा माली द्वितीय तथा कनिष्ठ वर्ग में खुशी-मनीषा खटीक संयुक्त रूप से प्रथम, काजल हरिजन द्वितीय और कृष्णा मेनारिया तृतीय रही। रंगोली प्रतियोगिता में वर्षा एवं समूह प्रथम, कृष्णा एवं समूह द्वितीय व रोनक एवं समूह तृतीय रहे। विजेताओं को मोमेंटो व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सदस्य खुशबू नंदावत, प्रेमचंद जाट, अनिल कुमार, रामलाल जाट, मुकेश कुमार मीणा, शारीरिक शिक्षक अमृतलाल नलवाया, अशोक कुमार गर्ग और भेरूलाल जटिया सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के सम्मान की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।